29.2 C
Bihār Sharīf
Wednesday, November 29, 2023
अन्य

    रात को घर में घुसकर युवक की धारदार हथियार से सिर काटकर हत्या, जाँच में जुटी पुलिस

    रहुई (नालंदा दर्पण)। बीती देर रात नालंदा जिला के रहुई थाना क्षेत्र अंतर्गत सोसंदी गांव में बदमाशों ने घर में घुसकर सो रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी। करीब तीन बजे जब बहन अपने भाई के कमरे का पंखा बंद करने के लिए उठी तो खून से लथपथ शव देख उसकी चीख निकल गई। फिर परिवार के अन्य सदस्यों व पुलिस को सूचना दी।

    A young man was murdered after entering the house at night by beheading him with a sharp weapon police is investigating 3सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई। मृतक युवक जतन तांती का 19 वर्षीय पुत्र हराधन उर्फ आर्यन है।

    घटना के संबंध में पड़ोसी ने बताया कि युवक घर में ही रात में सोया हुआ था, तभी 3:00 बजे के करीब घर से रोने की आवाजें आने लगीं। घर जाकर देखा तो युवक कमरे के अंदर खून से लथपथ मृत पड़ा हुआ था। गर्दन समेत सिर के अलग-अलग हिस्सों में कई बार धारदार हथियार से जख्म किया गया था।

    A young man was murdered after entering the house at night by beheading him with a sharp weapon police is investigating 1मृतक के भाई रितेश के अनुसार उसका भाई घर में ही बच्चों को ट्यूशन पढ़ने का काम करता था। 12वीं पास करने के उपरांत वह ग्रेजुएशन में पढ़ाई कर रहा था। इस घटना के बाद परिजनों की चीत्कार गांव में गूंज रही है। मृतक दो भाई एवं दो बहनों में दूसरे नम्बर पर था।

    युवक शुक्रवार की रात पड़ोस में ब्रह्म भोज में शामिल होकर करीब 10:00 बजे घर लौटा था और अपने कमरे में सोने चला गया था। अपराधियों ने इतने शातिर तरीके से घटना को अंजाम दिया कि घर में सोए सदस्यों को इसकी भनक तक नहीं लगी।

    रहुई थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम को बुलाया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here

    This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

    विज्ञापित

    error: Content is protected !!