बिंद (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला की बिंद थाना पुलिस ने एक लूट कांड का उद्भेदन करते हुए लूटी गयी बाइक, मोबाईल, 21 हजार रुपए नगद समेत 3 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार किया है।
पिछ्ले 27 सितंबर बिन्द थाना क्षेत्र के अलीपुर के पास एसएच 78 पर अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा ओवरटेक कर कौशल कुमार का मोबाईल, नगद 21 हजार रूपए तथा बाइक लूट लिया गया था। इस संबंध में बिन्द थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया।
इस दौरान घटना में संलिप्त दो अपराधी कौशल कुमार एवं रोहित कुमार को गिरफ्तार किया गया। जिसने वारदात में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और उसकी निशानदेही पर एक अन्य आरोपी को कंकडबाग थाना क्षेत्र गिरफ्तार किया।
पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से लूटी गई बाइक नगद 21 हजार रुपए नगद, मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साईकिल को भी बरामद किया गया है।
- खेत पटवन के दौरान घास गढ़ रहा था किसान, अचानक लगा मौत का झटका
- नशाखुरानी गिरोह का भंडाफोड़, चोरी के 5 ई-रिक्शा समेत 6 अपराधकर्मी गिरफ्तार
- जंगली जानवरों के झुंड ने फिर मचाया आतंक, 10 मवेशी और 3 महिलाएं जख्मी
- हरनौतः मंत्री ने भगवा रंग के कारण चर्चा का विषय बने विवाह भवन का किया उद्घाटन
- बैंक से घर लौट रही महिला से एक लाख रुपए छीनकर फरार हुए बाइक सवार