अन्य
    Friday, September 20, 2024
    अन्य

      खेत पटवन के दौरान घास गढ़ रहा था किसान, अचानक लगा मौत का झटका

      बेन (नालंदा दर्पण)। बेन थाना क्षेत्र के एकसारा गांव में करंट लगने से एक किसान की मौत हो गई। यह हादसा तब हुई, जब किसान खेत पटवन के दरम्यान घास गढ़ने का काम कर रहा था। इसी क्रम में वह बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

      जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र के एकसारा गांव के 70 वर्षीय किसान राजनन्दन गोप गांव के आहर खंधा में धान खेत पटवन को गए थे। खेत पटवन के दरम्यान वह घास गढ़ने लगे। इसी क्रम में वह बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आ गए और उनकी घटनास्थल पर हीं मौत हो गई।

      किसान की मौत के बाद परिवार के लोग सदमें में हैं। वहीं घटना की सूचना पर पहुंची बेन पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बिहारशरीफ भेज दिया है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!