बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में फर्जीवाड़ा (Fraud business) का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। नूरसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत नूरसराय निवासी सरजू प्रसाद दिनकर के पुत्र अनंत कुमार के द्वारा फर्जी कंपनी का वेबसाइट बनाकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र के हजारों लोगों को मासिक वेतन देने का प्रलोभन देकर करीब चार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी करने का काम किया है।
सिलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत कड़ाह डीह निवासी धनंजय कुमार एवं उनके टीम के सदस्य प्रवेश प्रसाद, कन्हैया कुमार वर्मा, रंजन कुमार, अजित कुमार, अमित कुमार, अनिल कुमार, सुटिल कुमार, सुनील कुमार, शशिरंजन कुमार, गुड्ड कुमार, राहुल कुमार, रामधन कुमार, दीपू कुमार, अनिल कुमार महतो, विपिन कुमार, अखिलेश कुमार, अजय कुमार, सोनू कुमार मणिशंकर कुमार सहित सैकड़ों लोग के द्वारा सिलाव थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
प्राथमिकी में बताया गया है कि अनंत कुमार के द्वारा फर्जी कंपनी के बेवसाइट के जरिए एक प्लान बताया गया और कहा गया कि इन्वेस्टमेंट करने पर सभी को मासिक वेतन दिया जायेगा। उसके झांसे में आकर टीम अपनी जमा पूंजी लगायी। लेकिन सबको ठगी का शिकार बनाया गया है। फिलहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुटी है।
- Fire caused due to negligence: भट्ठी की चिंगारी से बीड़ी फैक्ट्री खाक, लाखों का नुकसान
- हरनौत JDU MLA को देखने पटना मेदांता अस्पताल पहुंचे CM नीतीश
- स्कूल निरीक्षण को लेकर ACS सिद्धार्थ का कड़ा रुख, लापरवाह निरीक्षी पदाधिकारी होंगे बर्खास्त
- Transmission line maintenance: 6-7 जुलाई को नालंदा के इन अंचलों में नहीं रहेगी बिजली
- Jal Jeevan Hariyali Abhiyan: मनरेगा से हिलसा के 15 पंचायतों में लगेंगे 33 हजार पौधे