अन्य
    Monday, December 23, 2024
    अन्य

      राजगीर रोड में फल दुकान से 40 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, संचालक गिरफ्तार

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। स्थानीय इसलामपुर थाना की पुलिस ने एक फल दुकान से 40 लीटर अंग्रेजी शराब को बरामद करते हुए उसके संचालक को गिरफ्तार किया है।

      Fruit shop 40 liters of English liquor recovered in Rajgir Road operator arrestedथानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिह ने बताया कि राजगीर रोड में एक फल की दुकान में चोरी छुपे अंग्रेजी शराब की बिक्री की जा रही थी।

      इसकी गोपनीय सूचना मिलने पर फल दुकान में छापामारी की गई और उसके संचालक मो. सुलतान को करीब 40 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया।

      फल दुकान से वरामद अंग्रेजी शराब में 375 एमएल का 63 बोतल तथा 750 एमएल का 22 बोतल शामिल है। फल दुकान को सील कर दिया गया है।

      उन्होने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर ऐसे संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। ताकि शांतिपूर्वक चुनाव सम्पन्न हो सके।Fruit shop 40 liters of English liquor recovered in Rajgir Road operator arrested

       

      नगरनौसा पंचायतः पूर्ण राशि की निकासी के बाबजूद हुए अधूरे कार्य, देखिए सरकारी आकड़ें

      यहाँ 90 पंच समेत 93 लोग हुए निर्विरोध निर्वाचित, जबकि 5 पद पर रह गया रिक्त

      बाइक सवार दो युवक को रौंदते हुए खाई में पलटी ट्रेलर, मुआवजा को लेकर घंटो सड़क जाम

      महिला आरक्षित कछियावां पंचायत के कड़वा सच को नंगा करती विकास के सरकारी आकड़ें

      बड़ा हादसाः रेलवे ट्रैक क्रॉस करने के दौरान ट्रेन से कटकर चाचा-भतीजी की दर्दनाक मौत 

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!