अन्य
    Saturday, December 21, 2024
    अन्य

      खुले में शौच करने गई युवती की नदी में डूबने से मौत, शव बरामद

      बिहार शरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ प्रखंड अंतर्गत प्रयागपुर वैरोटी गांव में शौच गई एक किशोरी की जान पानी की तेज धार में बह जाने के कारण चली गई। मृतका गांव निवासी लगन मांझी की 10 वर्षीया पुत्री जावो कुमारी है।

      परिजन ने बताया कि किशोरी शौच के बाद पानी छूने गई थी। तभी उसका पैर फिसल गया और वह नदी में जा गिरी, नदी किनारे कपड़ा धो रही किशोरी की माँ जब तक वहां पहुंचती किशोरी नदी के तेज धार में बह गई और लापता हो गई। खोजने के प्रयास में किशोरी की माँ भी डूबने लगी। जिसे ग्रामीणों ने बचा लिया। करीब 1 घण्टे बाद नदी में किशोरी की लाश उपलाई। इसके बाद ग्रामीणों ने शव को नदी से बाहर निकाला।

      शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों की चीत्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया। डूबने से मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। यूडी केस दर्ज कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है। आपदा के तहत पीड़ित परिवार को मुआवजे की राशि उपलब्ध करा दी जाएगी।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!