धर्म-कर्मनालंदापर्यटनफीचर्ड

भव्य मां जानकी मंदिर: पुनौराधाम सीतामढ़ी का होगा समग्र विकास

नालंदा दर्पण डेस्क। जगत जननी मां जानकी की जन्मस्थली पुनौराधाम सीतामढ़ी को एक भव्य धार्मिक और सांस्कृतिक केंद्र के रूप में विकसित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। मां सीता के भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन तैयार हो चुका है, और इसका निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के लिए बिहार सरकार कृतसंकल्पित है। इसकी जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने एक्स (X) हैंडल पर साझा की है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है कि “मुझे अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि मां जानकी के भव्य मंदिर सहित अन्य संरचनाओं का डिजाइन आपके साथ साझा किया जा रहा है। इसके लिए एक ट्रस्ट का गठन कर दिया गया है, ताकि निर्माण कार्य में तेजी लाई जा सके। पुनौराधाम में मां जानकी का भव्य मंदिर बनाना हम सभी बिहारवासियों के लिए गौरव और सौभाग्य की बात है।”

उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर के लिए पहले से उपलब्ध 17 एकड़ जमीन के अतिरिक्त, बिहार सरकार की कैबिनेट ने 50 एकड़ और जमीन अधिग्रहण की मंजूरी दी है। इस परियोजना के लिए 272 करोड़ रुपये का फंड भी स्वीकृत किया गया है।

बता दें कि पुनौराधाम के समग्र विकास से न केवल सीतामढ़ी शहर, बल्कि पूरे जिले को लाभ मिलेगा। इस परियोजना से रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और बिहार आर्थिक संपन्नता की ओर अग्रसर होगा।

मंदिर परिसर में परिक्रमा पथ, सीता वाटिका, लव-कुश वाटिका, जानकी महोत्सव क्षेत्र, सुंदर वास्तुशिल्प से सजी दीवारें, मंडप, पार्किंग और अन्य पर्यटकीय सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इसके अलावा मां जानकी पर आधारित थ्रीडी एनिमेशन शो और डिस्प्ले कियोस्क की भी योजना है, जो आगंतुकों को एक अनूठा अनुभव प्रदान करेगा।

इस भव्य परियोजना की जिम्मेदारी मेसर्स डिजाइन एसोसिएट्स इन कॉरपोरेटेड को सौंपी गई है। डीएम रिची पांडेय के नेतृत्व में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। पर्यटन विभाग ने जानकारी दी है कि आगामी अगस्त 2025 में मां सीता के भव्य मंदिर का शिलान्यास और भूमि पूजन समारोह आयोजित किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि पुनौराधाम का धार्मिक महत्व अपार है। मान्यता है कि त्रेता युग में राजा जनक ने सीतामढ़ी के पुनौरा गांव में खेत जोतते समय माता सीता को धरती से प्राप्त किया था। यह पवित्र स्थल मां सीता के प्राकट्य का प्रतीक है।

अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की तर्ज पर पुनौराधाम में मां सीता का भव्य और दिव्य मंदिर बनाया जाएगा, जो बिहार की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को और समृद्ध करेगा।

बहरहाल, मंदिर और संपूर्ण परिसर के डिजाइन को देखकर स्थानीय लोग अभिभूत हैं। यह परियोजना न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देगी, बल्कि बिहार को वैश्विक मानचित्र पर एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक केंद्र के रूप में स्थापित करेगी। पुनौराधाम का यह विकास न केवल बिहारवासियों के लिए, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!