अन्य
    Thursday, December 26, 2024
    अन्य

      आदर्श मध्य विद्यालय कुतलूपुर में सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई

      बेन (रामावतार कुमार)। बेन प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय कुतलूपुर में शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद, बीईओ किरण कुमारी की उपस्थिति में विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षकों ने विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक ओमप्रकाश प्रसाद को सम्मान समारोह आयोजित कर विदाई दी गई।

      Heartfelt farewell given to retired teacher in Adarsh Middle School Kutlupurइस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए एक कर्तव्यनिष्ठ एवं स्वच्छ छवि का शिक्षक बताया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने भावपूर्ण शब्दों में उनके कार्यों को स्मरण करते हुए अश्रुपूरित हुए।

      सेवानिवृत्त शिक्षक ओमप्रकाश प्रसाद की कर्मठता, त्याग, साहसी और मृदुल स्वभाव व सदैव प्रसन्न दिखना जैसे प्रशंसनीय कार्यों को याद किया गया।

      सेवानिवृत्त शिक्षक के विदाई समारोह के मौके पर अष्टम वर्ग की छात्रा छोटी कुमारी ने अंग्रेजी में करीब सौ शब्दों से अधिक में स्पीच देकर सम्मानित किया।

      सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षक ओमप्रकाश प्रसाद ने कहा कि विद्यालय की ओर से जो सम्मान, प्रेम, स्नेह और आशीर्वाद मिला उसे कभी भूल नहीं सकते। श्री प्रसाद फिजिकल शिक्षक तो थे हीं, पर अंग्रेजी, हिंदी और गणित पर भी उनकी पकड़ थी।

      इस मौके पर पूर्व मुखिया संतोष कुमार, इसी विद्यालय के सेवा निवृत्त शिक्षक वृजनंदन प्रसाद, पूर्व प्रधानाध्यापक व राजगीर मध्य विद्यालय के वरीय शिक्षक अनिल पासवान, शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, बीईओ किरण कुमारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने संबोधित किया।

      जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने कहा कि जो शिक्षक अपने विद्यालय में अच्छा काम करते हैं, उन्हें सभी सम्मान करते हैं।

      उन्होंने यह भी कहा कि ओमप्रकाश शारीरिक शिक्षक होने के बाद भी बच्चों को पढ़ाने और उनके बीच अच्छा संस्कार पैदा कर व गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा देकर सराहनीय कार्य किया है।

      उन्होंने प्रखंड के सभी शिक्षकों से भी आग्रह किया कि ओमप्रकाश जैसे शिक्षक होकर बच्चों में संस्कार पैदा करने और अच्छा मानव मानव बनाने का ज्ञान दें।

      विदाई समारोह में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष और सचिव ने भी सेवानिवृत्त शिक्षक को सम्मानित किया। वहीं शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की सलाह दी।

      इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक सुबोध कुमार, सुनील कुमार, पप्पू कुमार, अरुण कुमार, जयप्रकाश प्रसाद, धर्मशीला कुमारी, सुनीला सिन्हा, अमित रंजन, रविशंकर सिन्हा समेत अन्य विद्यालय से आए शिक्षक रौशन कुमार, जितेन्द्र कुमार, मनीष कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!