Tuesday, February 25, 2025
अन्य

चमकी बुखार को लेकर हाई अलर्ट जारी, ऐसे करें बचाव

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। चमकी बुखार यानी ‘एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम’ (AES) को लेकर सभी सरकारी अस्पतालों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। हालांकि अब तक जिले में इस बीमारी का कोई भी संदिग्ध मरीज नहीं मिला है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने पूरी एहतियात बरतते हुए निगरानी तेज कर दी है। विशेष रूप से अस्पतालों के ओपीडी में आने वाले छोटे बच्चों पर चिकित्सकों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने पारा मेडिकल स्टाफ को भी चमकी बुखार के प्रारंभिक लक्षणों से अवगत करा दिया है। सदर अस्पताल सभागार में इन स्टाफ को इस बीमारी से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया गया है, ताकि वे मरीजों की सही पहचान कर सकें और उन्हें तुरंत उचित इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा सकें। आमतौर पर अप्रैल के अंतिम सप्ताह से नवंबर के अंत तक इस बीमारी का प्रकोप अधिक रहता है। इसलिए विभाग ने पहले से ही विशेष सावधानियां बरतनी शुरू कर दी हैं।

दरअसल चमकी बुखार को एक्यूट इंसेफ्लाइटिस सिंड्रोम (AES) कहा जाता है। यह एक गंभीर मस्तिष्क संबंधी बीमारी है, जो ज्यादातर छोटे बच्चों को प्रभावित करती है। इस बीमारी के कारण मरीज का शरीर अचानक सख्त हो जाता है और मस्तिष्क व शरीर में ऐंठन शुरू हो जाती है। इसी ऐंठन को आम भाषा में ‘चमकी’ कहा जाता है। यह संक्रमण ज्यादातर गर्मी और बरसात के मौसम में फैलता है।

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने आशा कार्यकर्ताओं को भी इस बीमारी की रोकथाम के लिए सक्रिय कर दिया है। वे अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण करेंगी और संभावित मरीजों की पहचान कर उन्हें निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाने का कार्य करेंगी। यदि किसी बच्चे में चमकी बुखार के लक्षण दिखाई देते हैं तो उसे जल्द से जल्द अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई है। आशा कार्यकर्ताओं को इस कार्य के लिए विभाग द्वारा निर्धारित पारिश्रमिक भी दिया जाएगा।

चमकी बुखार बीमारी वायरस के कारण होती है। इसलिए इसके इलाज में आमतौर पर एंटीवायरल दवाओं का उपयोग किया जाता है। मरीजों को शांत वातावरण में रखा जाता है। जहां उन्हें उचित देखभाल और चिकित्सकीय सहायता मिल सके। चिकित्सकों के अनुसार प्रारंभिक अवस्था में इलाज शुरू करने से मरीज के ठीक होने की संभावना अधिक रहती है।

चमकी बुखार से बचाव के उपायः बच्चों को साफ-सुथरा रखें और नियमित रूप से हाथ धुलवाएं। बच्चों को ताजे फल और पौष्टिक आहार दें ताकि उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। मच्छरों के काटने से बचने के लिए मच्छरदानी का उपयोग करें और घर के आसपास पानी जमा न होने दें। बच्चों को ज्यादा धूप में खेलने से रोकें और उन्हें गंदगी से दूर रखें। यदि बच्चे को तेज बुखार, उल्टी, बेहोशी या ऐंठन हो तो तुरंत अस्पताल ले जाएं।

चिकित्सकों का कहना है कि जागरूकता और सतर्कता से इस बीमारी से बचा जा सकता है। यदि समय पर उचित इलाज मिल जाए तो मरीज पूरी तरह ठीक हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

संबंधित खबर

error: Content is protected !!
ये हैं भारत के 15 विश्व प्रसिद्ध प्राचीन विश्वविद्यालय नालंदा विश्वविद्यालय: प्राचीन इतिहास की नई शुरुआत 10 most beautiful actresses in the world : विश्व की 10 सबसे सुंदर अभिनेत्रियां जानें प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से जुड़े अनसुलझे रहस्य