करायपरसुराय (नालंदा दर्पण)। करायपरसुराय प्रखंड अंतर्गत सात पंचायतों में हुए पैक्स चुनाव में पुराने चेहरों का दबदबा कायम रहा। पांच पंचायतों में निवर्तमान अध्यक्षों ने अपने प्रतिद्वंद्वियों को हराकर जीत का परचम लहराया। वहीं सांध और मकरौता पंचायतों में नए चेहरों ने जनता का भरोसा जीतकर इतिहास रच दिया।
करायपरसुराय पंचायत से सतेंद्र सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक राम को 105 वोटों से हराकर जीत दर्ज की।
डियावां पंचायत से रोहित कुमार उर्फ सोनू सिंह ने 104 वोटों के अंतर से नंदलाल सिंह को हराया।
बेरथू पंचायत से विश्वविजय कुमार ने अपने प्रतिद्वंदी धनंजय कुमार को 105 वोटों से पराजित किया।
गोन्दुविगहा पंचायत से अजीत कुमार ने राजकुमार को 61 वोटों के अंतर से हराकर कुर्सी पर कब्जा बरकरार रखा।
मखदुमपुर पंचायत से अजीत कुमार उर्फ टुनटुन ने पूरन सिंह को 81 वोटों से हराया।
वहीं मकरौता पंचायत से पूजा देवी ने बड़े अंतर से जीत हासिल की। उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी शिशुपाल कुमार को 161 वोटों से हराकर पैक्स अध्यक्ष पद पर कब्जा जमाया। पूजा देवी का चुनाव जीतना क्षेत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण का प्रतीक माना जा रहा है।
वहीं सांध पंचायत में रणविजय कुमार ने 15 वर्षों से कुर्सी संभाल रहे मुन्ना कुमार को हराकर नया इतिहास रच दिया। इस जीत ने क्षेत्र में नए राजनीतिक समीकरणों को जन्म दिया है। रणविजय कुमार की जीत सबसे चर्चित रही।
बहरहाल, करायपरसुराय प्रखंड के इस चुनाव ने यह साबित कर दिया कि जनता विकास और नए चेहरों को मौका देने के लिए तैयार है। लेकिन अनुभवी नेतृत्व के प्रति भी उनका विश्वास अडिग है। सांध और मकरौता की जीत ने राजनीति में नए बदलाव की दिशा दिखाई है।
- हिलसा प्रखंड पैक्स चुनाव: रोमांचक मुकाबले में कई नए चेहरों का उदय
- हिलसा पैक्स चुनाव: बारा पंचायत से अजय कुमार को लगातार चौथी बार मिली बड़ी जीत
- थानेदार बने मसीहा: बेहोश युवक को खुद स्ट्रेचर खींचकर पहुंचाया इमरजेंसी वार्ड
- ACS सिद्धार्थ ने शिक्षकों के सेवाकालीन प्रशिक्षण को लेकर दिया बड़ा आदेश
- भ्रष्टाचारः उर्वरक की कालाबाजारी से किसान त्रस्त, प्रशासन मस्त