बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। विश्व फोटोग्राफी दिवस के मौके पर बिहार शरीफ के रामचंद्रपुर स्थित मूनलाइट होटल के सभागार में शनिवार को फोटोग्राफर्स ऑफ नालंदा द्वारा समारोह का आयोजन किया गया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद स्थानीय विधायक डॉ सुनील कुमार ने केक काटकर समारोह का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए फोटोग्राफर एसोसिएशन के सदस्यों को विश्व फोटोग्राफी दिवस पर शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक विश्वकर्मा विश्वकर्मा को अंग वस्त्र और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में फोटोग्राफर ऑफ नालंदा के मार्गदर्शक जितेंद्र नारायण वर्मा, दामोदर प्रसाद और सोमनाथ का विशेष योगदान रहा।
इस मौके पर संस्थान के अध्यक्ष संजीव कुमार ,सचिव अंकित कुमार, उपाध्यक्ष सुभाष कुमार, रंजीत कुमार, उपसचिव रोहित कुमार, कुंदन कुमार ,कोषाध्यक्ष योगेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष राजीव कुमार, सनी कुमार, संचार लेखाकार कमलेश कुमार, समेत कई सदस्य मौजूद थे।
दरअसल इस संगठन का मकसद है कि फोटोग्राफी की दुनिया में नित्य नए हो रहे नई नई पद्धति के बारे में लोगों के बीच अपने अनुभवों का आदान-प्रदान करना और फोटोग्राफी के क्षेत्र को बेहतर बनाना है।
- छबिलापुर थाना पुलिस ने एक फर्जी दारोगा को दबोचा, सेटर द्वारा राजगीर पुलिस एकेडमी से जोड़ रखा था नाता
- अवैध संबंध के विरोध में युवक की हत्या, तालाब में मिला शव, परिजन पत्नी-प्रेमी पर लगा रहे हैं आरोप
- बिहारशरीफ शहर में घंटो जाम में फंसी रही एंबुलेंस, चली गई मरीज की जान
- पत्रकारों ने कैंडल मार्च निकाल अररिया के पत्रकार विमल को दी श्रद्धांजलि, घटना की तीव्र निंदा
- रणक्षेत्र में तब्दील हुआ पावापुरी मेडिकल कॉलेज, मेडिकल छात्र और टेक्नीशियन के बीच मारपीट के बाद ओपीडी सेवा बंद