हिलसा पैक्स चुनाव: बारा पंचायत से अजय कुमार को लगातार चौथी बार मिली बड़ी जीत

हिलसा (नालंदा दर्पण)। हिलसा प्रखंड अंतर्गत बारा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष चुनाव के नतीजे ऐतिहासिक साबित हुए। अजय कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शीला देवी को 352 वोटों के भारी अंतर से पराजित कर चौथी बार पैक्स अध्यक्ष बनने का गौरव हासिल किया।
इस चुनाव में अजय कुमार को 502 वोट प्राप्त हुए। जबकि शीला देवी केवल 150 वोट ही हासिल कर सकीं। कुल 652 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें अजय कुमार की निर्णायक जीत ने उनके प्रभावशाली जनसमर्थन को फिर से साबित कर दिया।
चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद हिलसा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय कुमार को प्रमाण पत्र जारी किया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने अजय कुमार को माला पहनाकर और मिठाइयां बांटकर उनका भव्य स्वागत किया।
अजय कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान पंचायत में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी थी, जो उनकी लगातार चौथी जीत का मुख्य कारण माना जा रहा है। चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने किसानों की समस्याओं को हल करने और पैक्स के माध्यम से अधिक लाभ दिलाने का वादा किया, जो मतदाताओं को आकर्षित करने में सफल रहा।
इस ऐतिहासिक जीत के साथ अजय कुमार ने न केवल अपनी लोकप्रियता साबित की है, बल्कि पंचायत में अपने मजबूत जनाधार को भी स्थापित किया है। स्थानीय लोगों की उम्मीदें अब उनसे और बढ़ गई हैं।
- थानेदार बने मसीहा: बेहोश युवक को खुद स्ट्रेचर खींचकर पहुंचाया इमरजेंसी वार्ड
- ACS सिद्धार्थ ने शिक्षकों के सेवाकालीन प्रशिक्षण को लेकर दिया बड़ा आदेश
- भ्रष्टाचारः उर्वरक की कालाबाजारी से किसान त्रस्त, प्रशासन मस्त
- बिहार राज्य खाद्य निगम के श्रमिकों की हड़ताल से जन वितरण व्यवस्था प्रभावित
- CHO बहाली परीक्षा रद्दः बिहार में सॉल्वर गैंग का फिर सामने आया बड़ा कारनामा, अब तक 37 गिरफ्तार









