बिंद (नालंदा दर्पण)। बिंद थाना क्षेत्र अंतर्गत बिंद बाजार में बीती रात एक ज्वेलर्स शॉप में हुई भीषण डकैती की घटना ने पूरे इलाके सनसनी मचा दी है। रात करीब 12 बजे देवी स्थान के समीप ज्योति ज्वेलर्स नामक दुकान-मकान में छह डकैत बदमाश घुस गए और तीन लाख से अधिक की संपत्ति लूटकर फरार हो गए।
सारे डकैत घर के पीछे लगे चैनल गेट का ताला तोड़कर मकान के अंदर घुसे थे और लूटपाट के बाद उसी रास्ते से भाग निकले। उनके पैरों के निशान पास के धान के खेत में साफ दिखाई दे रहे थे, जो उनके भागने के रास्ते का संकेत देते हैं।
पीड़ित दुकानदार के अनुसार उनके भाई की ज्वेलरी दुकान पर अचानक हथियारों से लैस होकर छह डकैत पहुंचे और घर में मौजूद सभी लोगों को बंधक बना लिया।
उसके बाद डकैतों ने सभी का मुंह, हाथ और पैर बांधकर दुकान के सेफगार्ड की चाबी मांगी। चाबी देने से इन्कार करने पर उन्होंने घरवालों को धमकाया और मारपीट करने लगे तथा सेफगार्ड में रखे सोने और चांदी के आभूषण लूट लिए।
डकैतों ने करीब तीन लाख रुपये मूल्य के आभूषणों की लूट की है। जिसमें 8 पीस सोने का लॉकेट, 10 बेसर, 14 नथनी, 11 जोड़ी बिछिया, 1.6 किलोग्राम चांदी, मरम्मत के आभूषण, 56 हजार रुपए आदि साथ ले गए।
डकैतों ने न केवल संपत्ति लूटी, बल्कि घर और दुकान में लगे सीसीटीवी की हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए, ताकि घटना के कोई सबूत न रह जाएं। उसके बाद पीड़ित परिवार ने किसी तरह खुद को बंधक मुक्त किया और सड़क पर आकर पुलिस को सूचना दी, जो उस समय इलाके में गश्त कर रही थी।
इस सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलते ही बिंद थाना प्रभारी रौशन कुमार और सदर डीएसपी नुरूल हक मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घटना स्थल के पास बेनीपुर खंधा से एक मोबाइल फोन बरामद किया, जिसे डकैतों के भागने के दौरान गिरने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस इस मोबाइल फोन को अपराधियों की पहचान के लिए महत्वपूर्ण सुराग मान रही है।
डीएसपी नुरूल हक ने बताया कि पुलिस वैज्ञानिक तरीके से इस वारदात की जांच कर रही है। घटना स्थल पर एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को बुलाया गया है और डॉग स्क्वायड की भी मदद ली जा रही है। अपराधियों की पहचान के लिए मोबाइल फोन और अन्य सबूतों का विश्लेषण किया जा रहा है। पुलिस ने पीड़ित से आवेदन प्राप्त कर औपचारिक प्राथमिकी दर्ज कर ली है और सभी संभावित बिंदुओं पर जांच तेज कर दी है।
वहीं, पीड़ित परिवार के अनुसार सारे डकैत स्थानीय भाषाओं में बात कर रहे थे। उन्हें आशंका है कि वे आस-पास के इलाके के ही हैं। पुलिस इस दिसा में भी जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है। यह घटना न केवल बिंद बाजार इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठाती है।
- एनओयू को मिली एडमिशन की अनुमति, 2024-25 सत्र में 59 प्रोग्राम्स में होंगे दाखिले
- पैक्स चुनाव की घोषणा के साथ राजनीति हुई तेज, जानें नामांकन-मतदान की तारीखें
- चंडी बाजार में ब्राउन शुगर और ऑनलाइन गेम की लत ने ली युवक की जान
- शिक्षा विभाग की लापरवाही से BPSC शिक्षकों में बढ़ता असुरक्षा भाव
- नियोजित शिक्षकों को लेकर गुटबाजी और भेदभाव मामले में BPSC शिक्षक का नपना तय