अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      नालंदा जिले में अवैध खनन माफियाओं के पौ बारह, कार्रवाई बेअसर

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले में खनन विभाग ने अवैध कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। गत चार माह में खनन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर 375 छापेमारी की है, जिसमें अवैध खनन को लेकर 156 वाहन जब्त किये गये हैं। खनन विभाग की चार माह में 45 हजार सीएफटी (घन फीट टन) अवैध बालू-पत्थर व मिट्टी जब्त की है।

      यहां औसतन प्रतिदिन एक अवैध खनन लदा वाहन जब्त हो रहे हैं। औसतन प्रति माह 11 अवैध खनन के आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो रही हैं। बावजूद अवैध बालू कारोबारियों का मनोबल कम नहीं हो पा रहा है। शहर से लेकर गांवों तक अवैध बालू मिट्टी-पत्थर की ढुलाई हो रही है।

      हालांकि इस वर्ष चार एजेंसी को बालू खनन का लाइसेंस दिया गया है, जो बालू स्टॉक कर निर्धारित दर पर बालू बिक्री कर रहे हैं। फिर भी चोरी-छिपे नवादा और शेखपुरा से बालू-पत्थर के अवैध कारोबार हो रहे हैं।

      खनन विभाग ने जुलाई माह में 90 छापेमारी की है। इसमें 13 एफआईआर दर्ज कर 35 माल वाहन और दो कारोबारियों को गिरफ्तार की गई है। बीते माह में अवैध खनन के आरोपितों से 43 लाख 76 हजार रुपये जुर्माने वसूले गये हैं। 76 सौ 25 सीएफटी (घन फीट टन) बालू और 33 सौ 99 सीएफटी पत्थर जब्त किया गया है।

      उक्त अवैध कारोबारियों के खिलाफ खनन विभाग ने पावापुरी में एक, इस्लामपुर में एक, अस्थावां में एक, भागन बिगहा में एक, रहुई में दो, गिरियक में तीन, दीपनगर में एक, सिलाव, तेलमर में एक और तेल्हाड़ा में एक एफआईआर दर्ज कराई गयी है। बरसात शुरू होने के बाद से लगभग निर्माण कार्य बंद हो गये हैं।

      बावजूद दिन-ब-दिन बालू-पत्थर-मिट्टी की कीमत में तेजी देखने को मिल रही है। इसका लाभ अवैध कारोबारी उठा रहे हैं। मॉनसून शुरू होने से पूर्व ही सड़क व सुरक्षित क्षेत्रों में बालू-गिट्टी- मिट्टी जमा कर रख लिया है। अब मांग के हिसाब से दाम बढ़ा-बढ़ा कर बेच रहे हैं। ऐसे कारोबारियों के खिलाफ प्रशासन गुप्त सूचना पर कार्रवाई कर रही है।

      नालंदा जिला खनन विकास पदाधिकारी का कहना है कि नालंदा जिले में चार एजेंसी को बालू खनन का लाइसेंस मिला है, जो मॉनसून के पूर्व बालू के स्टॉक कर निर्धारित सरकारी दर से बिक्री कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त कहीं से अवैध बालू-पत्थर-मिट्टी की कारोबार की सूचना मिलती है तो उसके खिलाफ लगातार छापेमारी कर कार्रवाई की जा रही है। कोई भी व्यक्ति अवैध खनन या ढुलाई की सूचना देते हैं तो उनकी पहचान गुप्त रखकर खनन विभाग की टीम कार्रवाई करती है।

      वित्तीय वर्ष 2024 में खनन विभाग की कार्रवाईः

      अप्रैल माह में 90 छापेमारी, सात प्राथमिकी दर्ज, 31 वाहन जब्त, 5640 सीएफटी अवैध बालू जब्त, 6020 सीएफटी अवैध पत्थर जब्त, 500 सीएफटी अवैध मिट्टी जब्त और 21.19 लाख रुपये जुर्माना वसूली।

      मई माह में 115 छापेमारी, 18 प्राथमिकी दर्ज, पांच अवैध कारोबारी गिरफ्तार, 56 वाहन जब्त, 8880 सीएफटी अवैध बालू जब्त, 3590 सीएफटी पत्थर जब्त 1110 सीएफटी अवैध मिट्टी जब्त, 51.33 लाख रुपये जुर्माना वसूली।

      जून माह में 80 छापेमारी, नौ प्राथमिकी दर्ज, 34 वाहन जब्त, 4200 सीएफटी अवैध बालू जब्त, 3804 सीएफटी पत्थर जब्त, 750 सीएफटी अवैध मिट्टी जब्त, 34.17 लाख रुपये जुर्माना वसूली।

      जुलाई माह में 90 छापेमारी, 47 प्राथमिकी दर्ज, सात अवैध कारोबारी गिरफ्तार, 156 वाहन जब्त 26345 सीएफटी अवैध बालू जब्त, 16804 सीएफटी पत्थर जब्त 2360 सीएफटी अवैध मिट्टी जब्त और एक कारोड़ 40 लाख 45 हजार रुपये जुर्माना वसूली।

      Avoid deadly dengue: जानलेवा डेंगू फैलने के कारण, लक्षण, बचाव और उपचार

      सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम

      Rajgir Municipal Council: यहाँ वाहनों के लिए जरुरी नहीं है कोई कागजात !

      नालंदा डीएम ने हिलसा में नल जल, पटवन, बिजली को लेकर की समीक्षा बैठक

      Success Story: किसान का बेटा बना दरोगा, गांव-परिवार में हर्ष का माहौल

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      बोधगया यात्राः शांति और ध्यान का अद्भुत अनुभव तस्वीरों से देखिए राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर MS Dhoni and wife Sakshi celebrating their 15th wedding anniversary जानें भगवान बुद्ध के अनमोल विचार