चंडी (नालंदा दर्पण)। बीते 28 अक्टूबर को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चंडी शाखा से डेढ़ लाख रुपये निकालकर घर लौट रहे एक बुजुर्ग से अपराधियों ने उनके पैसे से भरा बैग छीन लिया। यह वारदात चंडी बस स्टैंड के पास घटी थी। जहां पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात अपराधी एक बुजुर्ग से पैसे छीनकर जैतीपुर की ओर भागने में सफल रहे थे।
इस घटना के बाद माधोपुर निवासी 70 वर्षीय अवधेश प्रसाद द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 304(2) बीएनएस के तहत चंडी थाना कांड संख्या-592/24, दिनांक 28.10.24 के तहत मामला दर्ज की और अपराधियों की पहचान के लिए घटनास्थल तथा बैंक के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज में अपराधियों की गतिविधियों और उनके भागने की दिशा स्पष्ट हुई। जिससे उनकी पहचान हो गई।
अनुसंधान के क्रम में चंडी पुलिस ने कटिहार जिला के कोढ़ा थाना अंतर्गत जुड़ावगंज निवासी त्रिलोचन यादव के अपराधकर्मी पुत्र दीपक यादव के घर पर छापामारी की और छापेमारी के दौरान छीनी गई डेढ़ लाख की रकम में से एक लाख रुपये बरामद किए।
फिलहाल चंडी थाना पुलिस दूसरे अपराधी के पचान की तलाश कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई और पैसे की बरामदगी से स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। यह घटना इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता का कारण बनी हुई थी।
- अब भाषा अहर्ता में फेल BPSC शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने तैयारी
- वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के लिए राजगीर में बना नया ट्रैफिक प्लान
- बिहार सक्षमता परीक्षा 2024: आधार सत्यापन त्रुटि सुधार आवेदन की तिथि बढ़ी
- नव नालंदा महाविहार में पत्रकारिता की भूमिका पर हुआ गहन मंथन
- महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी: सलीमा टेटे की कप्तानी में खेलेगा भारतीय हॉकी टीम