इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। चैती राम नवमी के अवसर पर स्थानीय महावीर मंदिर के पास ध्वजारोहन कर बजरंग पताका फहराया गया।
वहीं श्रीराम नवयुवक सेवा संघ की ओर से बाजार के महावीर मंदिर के पास से बजरंग पताका और गाजे बाजे के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोग जय श्रीराम के नारे लगा रहे थे।
इस दौरान राम लक्ष्मण जानकी हनुमान की झाकियां आकर्षक का केंद्र बना था। जुलूस नगर का भ्रमण करते हुए महावीर मंदिर के पास पहुंचा और पूजा अर्जना के बाद फिर समाप्त हो गया।
इस दौरान समाजसेवी राजेश खन्ना लोगों के बीच शर्बत का वितरण किया। जुलूस यात्रा के दौरान पुलिस-प्रशासन द्वारा काफी चौकसी बरती गई थी। जिसके कारण कार्यक्रम शांतीपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया।
इस मौके पर संघ अध्यक्ष राजू मालाकार, कोषाध्यक्ष जीतेंद्र लाल गुप्ता, सचिव राजेश विश्वकर्मा, रंजीत कुमार शर्मा, विक्की कुमार, वीरेंद्र गोप, तनवीर आलम, मनोज सिंह, वीरू कुमार, संजय साहु आदि लोग मौजूद थे।
अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा
अब सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं में आसान हुआ नामांकन
गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी मिलेगा कड़ा टास्क
बिहार को मिले 702 महिलाओं समेत 1903 नए पुलिस एसआइ
जानें डिग्री कॉलेजों में कब से कैसे शुरु होंगे पार्ट-2 और पार्ट-3 की परीक्षा