अन्य
    Saturday, May 18, 2024
    अन्य

      पइन उड़ाही में इस्लामपुर का नंबर वन पंचायत बना वेशवक

      इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा अंतर्गत इस्लामपुर प्रखंड का वेशवक पंचायत मनरेगा की विकास योजनाओं की लूट में नंबर वन पंचायत बन गया है।

      यहां प्रमुखतः मुखिया, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता और बिचौलियों के बीच करोड़ों रुपए का बंदरबांट किया गया है। जबकि यहां प्रायः कार्य योजनाओं को कागजों पर ही समेट दिया गया है। वहीं सभी योजनाओं में ऐसे फर्जी कार्यों का भुगतान भी प्राक्कलन राशि से अधिक किया गया है।

      नालंदा दर्पण की टीम के पास वेशवक पंचायत में पिछले एक साल के दौरान सिर्फ मनरेगा के तहत संचालित विकास योजनाओं की सूची प्राप्त हुई है, उसकी हकीकत काफी चौंकाने वाले हैं। अगर ईमानदारी से जांच हो तो मुखिया, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, कार्यक्रम पदाधिकारी बिचौलिया सब जेल की सलाखों के पिछे होंगे।

      पिछले एक साल के दौरान इस पंचायत में जिन कार्यों को कागज पर ही समेट दिया गया है, नीचे उसमें शामिल 25 प्रमुख योजनाओं की सूची जारी की जा रही है। इस पर अलग-अलग डिटेल खबर आगे प्रकाशित की जाएगी। ताकि यह पता चल सके कि कैसे किस लूटतंत्र ने यहां सरकारी योजनाओं का बेड़ा गर्क करके भ्रष्टाचार की गंध फैलाई है।

      • 👉ग्राम वेशवक में मेघन यादव के घर से लेकर उमेश विंद होते नरेंद्र प्रसाद के खेत तक दर्द उड़ाही कार्य
      • 👉ग्राम वेशवक में मिल्की पर डॉ. रमेश के खेत से लेकर रामानंद प्रसाद के खेत तक दर्द उड़ाही कार्य
      • 👉ग्राम वेशवक में गुहिया पोखर से लेकर मोहनपुर पोखर तक दर्द उड़ाही कार्य
      • 👉ग्राम बेशवक में जनार्दन प्रसाद के खेत से लेकर पुराना तबूल तक दर्द उड़ाही कार्य
      • 👉ग्राम वेशवक एम बालेश्वर प्रसाद के खेत से लेकर तनुजा सिंह के तालाब होते गणितपार तक दर्द उड़ाही कार्य
      • 👉ग्राम बेसवक में खोरला खंडा से बाला प्रति खंडा तक पाइने खुदाई कार्य
      • 👉ग्राम तेतरिया में अर्जुन प्रसाद घर से होते मुकेश के बोरिंग तक पइन उड़ाही कार्य
      • 👉मिल्कीपर सेगर मुखिया ग्राम के खेत से लेकर खींच तक पइन कुदाई करें
      • 👉ग्राम मोहिउद्दीनपुर में पूरब तरब तरफ आहार की खुदाई कार्य
      • 👉ग्राम वेशवक रवि यादव के खेत से बराकी पोखर तक दर्द उड़ाही कार्य
      • 👉ग्राम वेशवक में दयानंद के खेत से होते हुए विंदेश्वर प्रसाद के खेत तक पइन खुदाई कार्य
      • 👉ग्राम वीरा बिगहा म लखन यादव के खेत में राम विलास यादव के खेत से आनंदी यादव के खेत तक पइन खुदाई
      • 👉ग्राम वीरा बिगहा में इंद्रपरी पुल से चुकाई खंड के कोना तक पइन खुदाई कार्य
      • 👉किशोरी प्रसाद के खेत से राग्रामव प्रसाद खेत तक पइन खुदाई कार्य
      • 👉ग्राम मिल्की पर सरवन प्रसाद के घर से सतेंद्र प्रसाद के खेत तक दर्द उड़ाही कार्य
      • 👉ग्राम बीरा बिगहा में भुतही पुल से होता हुआ अनूप कुमार खेत तक दर्द उड़ाही कार्य
      • 👉ग्राम बीरा बिगहा में दाव कोना से चुकाई कोना तक दर्द उड़ाही कार्य
      • 👉ग्राम मोहनपुर में टिकुली खंधा से लेकर मुरसा खंधा तक दर्द उड़ाही कार्य
      • 👉ग्राम बेशवक में पुरानी चिल्का से लेकर विनोद पंडित के केविन तक दर्द उड़ाही
      • 👉ग्राम वेशवक में लाल मिट्टी पोखर से मल्लू यादव के खेत होते मेघन यादव के खेत तक दर्द उड़ाही कार्य
      • 👉ग्राम बेशवाक में जगदीश चौधरी के खेत से दिलीप प्रसाद के खेत तक दर्द उड़ाही
      • 👉ग्राम वेशवक में सतीश प्रसाद के खेत से मदन प्रसाद के खेत तक दर्द उड़ाही कार्य
      • 👉ग्राम वीरा बिगहा में पियरिया बिगहा फॉल से प्रकाश के खेत से होता हुआ भुतही पुल तक पइन खुदाई कार्य
      • 👉ग्राम बराय में अमरचंद सिंह के खेत से लेकर मिथलेश सिंह के खेत तक पइन उड़ाही कार्य
      • 👉ग्राम बेशवक में रामनाथ के खेत से होते हुए जनार्दन प्रसाद के खेत तक दर्द उड़ाही कार्य

      अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा

       अब सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं में आसान हुआ नामांकन

      गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी मिलेगा कड़ा टास्क

      बिहार को मिले 702 महिलाओं समेत 1903 नए पुलिस एसआइ

      जानें डिग्री कॉलेजों में कब से कैसे शुरु होंगे पार्ट-2 और पार्ट-3 की परीक्षा

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!