बेन (नालंदा दर्पण)। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा के बेन प्रखंड अंतर्गत एक्सारा पंचायत में विभागीय सांठगांठ से मनरेगा की विकास योजनाओं में सरकारी राशि की व्यापक पैमाने पर लूट हुई है।
मुखिया, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता और बिचौलियों के बीच करोड़ों रुपए का बंदरबांट किया गया है। जबकि यहां प्रायः कार्य योजनाओं को कागजों पर ही समेट दिया गया है। वहीं सभी योजनाओं में ऐसे फर्जी कार्यों का भुगतान भी प्राक्कलन राशि से अधिक किया गया है।
नालंदा दर्पण की टीम के पास एक्सारा पंचायत में पिछले एक साल के दौरान सिर्फ मनरेगा के तहत संचालित विकास योजनाओं की जो सूची प्राप्त हुई है, उसकी हकीकत काफी चौंकाने वाले हैं। अगर ईमानदारी से जांच हो तो मुखिया, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, कार्यक्रम पदाधिकारी बिचौलिया समेत जेल की सलाखों के पिछे होंगे।
पिछले एक साल के दौरान इस पंचायत में जिन कार्यों को कागज पर ही समेट दिया गया है, नीचे उसकी सूची जारी की जा रही है। उस पर अलग-अलग डिटेल खबर आगे प्रकाशित की जाएगी। ताकि यह पता चल सके कि कैसे किस लूटतंत्र ने यहां सरकारी योजनाओं का बेड़ा गर्क करके भ्रष्टाचार की गंध फैलाई है।
- ग्राम भातु बिगहा उतरी में सामुदायिक भवन से भगवान बिगहा अखिलेश सिंह के खेत तक पाइन उगाही कार्य
- ग्राम सैदपुर में बिट्टू सिंह के तालाब से उमेश सिंह के खेत तक पाइन खुदाई कार्य
- ग्राम सैदपुर में कंचन सिंह के खेत से नगर पीआर टीके पाइन खुदाई कार्य
- ग्राम एकस्सरा में भोली गंदी से ओम प्रकाश सिन्हा के खेत तक पाइन उड़ाही कार्य
- ग्राम कंकू बिगहा में पुल टीआर से राजीव सिंह के खेत टीके पाइन खुदाई कार्य
- ग्राम कंकू बिगहा में किशोरी यादव के खेत से रामजी यादव के खेत तक पाइन खुदाई कार्य
- ग्राम सैदपुर में किशोरी सिंह के खेत से नगर पीआर टीके पाइन खुदाई कार्य
- ग्राम बभनियावना में अंजू देवी के खेत टीआर से श्रवण कुमार के खेत टीके पाइन उड़ाही कार्य
- ग्राम बभनियावां में मसान पीआर से ट्रांसफार्मर टीके पाइन खुदाई कार्य
- ग्राम मर्सुआ में सतेंद्र प्रसाद के खेत टीआर से मुन्ना पीडी के खेत टीके पाइन खुदाई कार्य
- ग्राम बभनियावा में स्कूल टीआर से बड़की पाइन टीके पाइन खुदाई कार्य
- ग्राम मरसुआ में गंगाधर खेत तार से मुन्ना प्रसाद खेत तक पायें का जीर्णोद्धार कार्य
- ग्राम मरसुआ में सतेंद्र प्रसाद खेत तार से अजीत प्रसाद खेत तक पायें का जीर्णोद्धार कार्य
- ग्राम बीरबल बिगहा में राम खेलावन पीडी के खेत टीआर से भरत नारायण के खेत टीके पाइन खुदाई कार्य
- ग्राम कोसनारा में सुरेंद्र महतो के खेत से पश्चिम की ओर कोवल साहव खेत तक पाइन खुदाई कार्य
- ग्राम एकसरा में मुहं पुल के पूरब से डॉ. रामचन्द्र पीडी के खेत टीके पाइन खुदाई एक्रज
- ग्राम एकसरा में बरगद के पेड टीआर से जसबंत सिंह के खेत टीके पाइन उड़ाही कार्य
- ग्राम भगवान बिगहा सिरयानी पाइन से खरजामा हीरो सिंह के कोना टीके पाइन खुदाई कार्य
- ग्राम एकसरा में गनौरी आरा के खेत से उपदेश जी के खेत टीके पाइने उड़ाही कार्य
- ग्राम पंचायत राज एकसरा के बभनियावां में करू म्हतो के खेत से सुभस महतो के खेत तक पइन खुदाई कार्य
- ग्राम कंकू बिगहा में यदुवंश सिंह के खेत टीआर से जंक पीडी के खार टीके पाइन खुदाई कार्य
- ग्राम एकसरा में नरेश पीडी के खेत टीआर से विधान पीडी के खेत टीके पाइन खुदाई कार्य
- ग्राम एकसरा में कमल पीडी के खेत टीआर से विन्दु पीडी के खेत टीके करहा खुदाई कार्य
- ग्राम एकसरा में मसान पीआर से सर्वेश पीडी के खेत टीके पाइन खुदाई कार्य
- ग्राम मरसुआ चौखंडी पुल से बोरसिबा घाट होते हुए कोल्हा कोना रघुवंश महतो के खेत टीके पाइन खुदाई
- ग्राम एकसरा में देवन पासवान के खेत टीआर से बिंदु पीडी के खेत टीके पाइन खुदाई कार्य
- जीपी एकसरा बंद पीआर से नौका अहरा के बार के पेड टीके पाइन उड़ाही कार्य
- ग्राम कोसना के आहर से प्रदुमन बिगहा गाव टीके पाइन उड़ाही कार्य
- ग्राम एकसरा में ठाकुरबाड़ी के खेत से होते हुए नवा अहरा बरगद के पेड़ टीके प्येन खुदाई
- ग्राम हरिहरपुर में धर्मेंद्र पीडी से होते हुए राजाराम सिंह के खेत तक पाइन खुदाई कार्य
- ग्राम एकसरा में कमला पीडी के खेत टीआर से ओमप्रकाश के खेत टीके पाइन खुदाई कार्य
- ग्राम एकसरा में छोटे पीडी के खेत टीआर से कंकू बिगहा पाइन टीके पाइन खुदाई कार्य
- ग्राम एकसरा में चढ़ियारपार से मटकोर टीके पाइन खुदाई कार्य
- ग्राम एकसरा में डॉ. रामचन्द्र पीडी के खेत आरआर से सीताराम पांडे के खेत तक पाइन खुदाई कार्य
- ग्राम एकसरा में अबधेश पीडी के खेत टीआर से बिहारी पीडी के खेत टीके करहा खुदाई कार्य
- ग्राम कंकू बिगहा में कलेंदर सिंह के खेत से शशि प्रसाद के खेत तक पाइन खुदाई कार्य
अब केके पाठक ने लिया सीधे चुनाव आयोग से पंगा
अब सरकारी स्कूलों के कक्षा नौवीं में आसान हुआ नामांकन
गर्मी की छुट्टी में शिक्षकों के साथ बच्चों को भी मिलेगा कड़ा टास्क
बिहार को मिले 702 महिलाओं समेत 1903 नए पुलिस एसआइ
जानें डिग्री कॉलेजों में कब से कैसे शुरु होंगे पार्ट-2 और पार्ट-3 की परीक्षा