चंडी (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिला जदयू के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस एवं कैंडिल मार्च निकालकर भाजपा पर जाति गणना को रुकवाने की साजिश का आरोप लगाया।
जुलूस में शामिल लोग जदयू कार्यालय से चंडी बस स्टैंड होते हुए चंडी पुल के पार से वापस लौटते हुए डाक बंगला करते हुए वापस कार्यलाय पहुंचे।
इस दौरा सारे जदयू कार्यकर्ताओं ने आरक्षण विरोधी भाजपा मुर्दाबाद, जाति आधारित गणना विरोधी भाजपा होश में आओ, भाजपा भगाओ संविधान बचाओ, मोदी सरकार हाय हाय आदि नारे लगा रहे थे।
साथ ही कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार जिंदाबाद, देश का प्रधान मंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो के नारे भी खूब लगाए।
इस कार्यक्रम के संचालन जदयू के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व विधायक राजीव रंजन प्रसाद ने किया और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जाति आधारित गणना रुकवाने की कोशिश की। केंद्र सरकार पिछड़ा अति पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक, गरीब सवर्ण, कमजोर वर्ग के साथ संविधान विरोधी है। वह केवल जाति आधारित जनगणना ही नही, गणना का भी विरोधी है।
इस कार्यक्रम में सामिल जिला अध्यक्ष नालंदा जदयू मो. अरसद, हरनौत विधान सभा प्रभारी प्रमल राज, चंडी प्रखण्ड से जदयू पूर्व अध्यक्ष सुनील मुखिया, जदयू उपाध्यक्ष नालंदा अनिल कुमार, जदयू कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, व्रहमचारी प्रसाद, योगेंद्र मुखिया, रवींद्र प्रसाद, सोनू प्रसाद, जगदेव राव, मसुधन प्रसाद, हरी प्रसाद, मुकेश प्रसाद, वशुदेव प्रसाद सत्यम कुमार आदि कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
- सनातन धर्म पर विवादित बयान को लेकर राजद प्रदेश अध्यक्ष पर परिवाद दायर, 11 अक्टूबर को होगी सुनवाई
- वैक्सिन कुरियरों ने धरना-प्रदर्शन के माध्यम से सिविल सर्जन को 11 सूत्री मांग पत्र सौपा
- दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 29 आवेदकों की समस्याओं को सुना, दिया कार्रवाई का निर्देश
- निगरानी धावा दल के कार्यों की समीक्षा बैठक में सभी बिंदुओं पर जाँच करने का निर्देश
- उप विकास आयुक्त ने की जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक