अन्य
    Friday, September 13, 2024
    अन्य

      सनातन धर्म पर विवादित बयान को लेकर राजद प्रदेश अध्यक्ष पर परिवाद दायर, 11 अक्टूबर को होगी सुनवाई

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ बिहारशरीफ कोर्ट में एक परिवाद दायर की गई है।

      श्री जगदानंद सिंह के द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान सनातन धर्म को लेकर दिए गए विवादित बयान को लेकर यह परिवाद बिहार शरीफ के मथुरिया मोहल्ला निवासी वीरेश पांडे ने दर्ज कराई है। जिसकी सुनवाई आगामी 11 अक्टूबर को निर्धारित की गई है।

      दर्ज किए गए परिवाद में कहा गया है कि एक राजनीतिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा दिए गए इस बयान से समाज के लोगों पर बड़ा असर पड़ेगा। उनके बयान से समाज में आपसी भाईचारा और सौहार्द बिगड़ सकता है। ऐसे परिवेश में सनातन धर्म मानने वाले लोगों के धर्म एवं संस्कृति के अनुसार पूजा पाठ को लेकर जानलेवा हमला भी किया जा सकता है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!