इसलामपुर ( नालंदा दर्पण )। खुदागंज थाना के खुदागंज विधुत पावर सवस्टेशन उपकेंद्र के जेई राजु प्रसाद गुप्ता की टीम ने अकुरी और जैतिया गांव में छापेमारी कर अवैध रुप से बिजली का उपयोग करते 14 लोगों को पकड़ा है।
जेई ने जुर्माना लगाते हुए बिजली चोरी करते धराए सभी लोगों के खिलाफ खुदागंज थाना प्राथमिकी दर्ज करवाया है।
जेई ने बताया कि बिजली बिल का वकाया राशि भुगतान नहीं करने पर सभी का कनेक्शन काट दिया गया था। फिर भी वे नजायज तरीके से बिजली का उपयोग करते पकडे गए हैं।
जेई ने जिन लोगों पर जुर्माना लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया गया है। उनमें अकुरी गांव के अनील कुमार पर 37527, अमरनाथ कुमार पर 99847, तरुण प्रसाद पर 25789, उपेंद्र नरायण सिंह पर 25650, सीला देवी पर 17659, राजवल्लव यादव पर 18332, वृजनंदन यादव पर 18001, मदन प्रसाद पर 22208, डोमन यादव पर 14007, सोना देवी पर 18250, राजकुमार प्रसाद पर 20192, किशोरी प्रसाद पर 32614 और जैतिया गांव के सचिदानंद यादव पर 13003, ववलु यादव पर 25810 रुपए का जुर्माना शामिल है।
नगरनौसा प्रखंड में आज अंतिम दिन इन 107 लोगों ने नामांकन पत्र दाखिल किया
चंडी में पंचायत चुनाव की रौनक बने पति-पत्नी फिर मैदान में, जिपस की कुर्सी बचाने के साथ मुखिया सीट वापसी की चुनौती
चंडी को सीएम के गृह प्रखंड हरनौत से मिलती है बिजली, देखिए हालत !
खाद की कालाबाजारी के बीच महिला किसान ने कृषि पदाधिकारी ब्यौरा माँगा
प्रशासन की मिलिभगत से खाद की किल्लत दारु-बालू की तरह बना कालाधंधा, जनप्रतिनिधि चुप