खेल-कूदनालंदाबिग ब्रेकिंगराजगीर

Khelo India Youth Games: पटना में 4 मई को पीएम मोदी करेंगे भव्य आगाज

राजगीर (नालंदा दर्पण संवाददाता)। आगामी 4 से 15 मई 2025 तक बिहार में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। इस राष्ट्रीय खेल आयोजन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को पटना में करेंगे। यह आयोजन बिहार के पांच प्रमुख शहरों- पटना, राजगीर, गया, भागलपुर और बेगूसराय में होगा। जिसमें देश भर से 8500 खिलाड़ी और 1500 तकनीकी स्टाफ हिस्सा लेंगे।

राजगीर सहित सभी आयोजन स्थलों पर उच्च स्तरीय तैयारियां अंतिम चरण में हैं। संबंधित विभागों के अधिकारी दिन-रात जुटे हैं। ताकि इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाया जा सके। आयोजन के लिए स्टेडियम, आवास, परिवहन और सुरक्षा व्यवस्था को दुरुस्त किया जा रहा है। गेम्स के आधिकारिक गीत को लॉन्च किया जा चुका है। साथ ही मशाल गौरव यात्रा रथ को भी रवाना किया गया है। जो बिहार के सभी जिलों में भ्रमण करेगा और खेलों के प्रति जागरूकता फैलाएगा।

इस बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स में कुल 28 खेल शामिल हैं, जो भारतीय संस्कृति और आधुनिक खेलों का अनूठा संगम प्रस्तुत करेंगे। इनमें एथलेटिक्स, तीरंदाजी, बैडमिंटन, बास्केटबॉल, मुक्केबाजी, साइकिलिंग, तलवारबाजी, फुटबॉल , पारंपरिक खेल: गटका, कबड्डी, कलारीपयट्टू, खो-खो, मलखंब, थांगटा, योगासन , अन्य खेल: हॉकी, जूडो, शूटिंग, तैराकी, सेपक टेकरा, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, वेटलिफ्टिंग, कुश्ती, रग्बी , प्रदर्शनी खेल: ई-स्पोट्र्स शामिल हैं।

वहीं राजगीर में तलवारबाजी, हॉकी, डेडलिफ्टिंग, मुक्केबाजी और कबड्डी जैसे पांच खेलों का आयोजन होगा। ये खेल स्थानीय दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे।

15 मई को गेम्स का समापन समारोह आयोजित होगा। जिसमें विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। इस समारोह में खेल जगत की हस्तियां और सरकारी अधिकारी शामिल होंगे। आयोजन का उद्देश्य युवा प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना और खेलों के माध्यम से राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
The unsolved mysteries of the ancient Nalanda University राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर Rajgir Sone Bhandar is the world’s biggest treasure Artificial Intelligence is the changing face of the future