नालंदाबिग ब्रेकिंगहिलसा

 जय माता दी की नारों से गुंजायमान हुआ खुदागंज बाजार

इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज बाजार स्थित श्री दुर्गा पूजा समिति की ओर से चैती नवरात्रा के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा बैठाया जाता है। जहां कलश स्थापना के पहले भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। इस दौरान जय माता दी की नारों से खुदागंज बाजार गुंजायमन हो उठा।

पूजा प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि वर्षो पूर्व से यहां पर चैती नवरात्रा के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमा बैठाया जा रहा है। कलश स्थापना के पहले मीठी कुआं से कलश में जलभरी कर गाजे बाजे और मां दुर्गा की झांकियों के साथ कलश शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें मां दुर्गा की झांकी आकर्षण का केंद्र बना।

उपाध्यक्ष संजय स्वर्णकार ने बताया कि इस कलश यात्रा में खुदागंज के आलावा वरदाहा, इमादपुर, पनहर, रसुलीविगहा, खरजमा, सरथुआ आदि गांव से लगभग 3551 महिला-पुरुषों ने भाग लिया।

उन्होंने बताया कि प्रतिमा विसर्जन शनिवार को किया जाएगा। नवरात्रा की पूजा पाठ से भक्तिमय वातावरण का महौल बना हुआ है। पूजा सामग्री की सजी दुकानों से बाजार का रौनक बदल गया है।

कलश स्थापना के संध्या काल से वरसाना के हेमंत महाराज का सतमी तक  प्रवचन कार्यक्रम होगा। इसे सफल बनाने मे पंकज कुमार विश्वकर्मा, धनंजय कुमार, राजेश कुमार, सतीश चौधरी आदि बाजारवासी सहयोग में लगे हैं।

किताबों में भारी कमीशन के बीच चंडी के निजी स्कूल बनते जा रहे हैं ‘बुक डीलर’

ACS केके पाठक का शुक्रगुजार हुआ यह अनुसूचित जाति आवासीय बालिका विद्यालय

ठेला चालक ने ही सुपारी देकर करायी चंडी निवासी वेंडर साथी की हत्या

बिहारशरीफ मंडल कारा में कैदी की मौत की होगी न्यायिक जांच

एकता फाउंडेशन की घटिया मध्यान भोजन खाने से इन्कार, स्कूली बच्चों का हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!