इस्लामपुर (नालंदा दर्पण)। इस्लामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कस्तुरी बिगहा गांव में शनिवार की देर शाम को घर से शौच करने के लिए बाहर निकले मजदूर विध्यानंद चौहान रास्ते में बदमाशों ने मोबाइल छीनकर सीने में गोली मार दी थी।
परिजनों ने बताया कि आज जख्मी विध्यानंद चौहान की इलाज के दौरान पटना में मौत हो गयी है। अचानक मौत पर परिजनों के बीच कोहराम मच गया है।
इधर, खेमस जिला कमिटी सदस्य अशोक प्रसाद, अखिलेश प्रसाद, बेचन प्रसाद, धर्मेंद्र चौहान आदि ने परिजनों से भेंट कर घटना का जायजा लेते हुए सांत्वना दिया और घटना पर दुःख प्रकट करते हुए प्रशासन से बदमाशों को गिरफ्तार करने के साथ परिजनों को मुआवजा देने की मांग की है।
ठेला चालक ने ही सुपारी देकर करायी चंडी निवासी वेंडर साथी की हत्या
बिहारशरीफ मंडल कारा में कैदी की मौत की होगी न्यायिक जांच
एकता फाउंडेशन की घटिया मध्यान भोजन खाने से इन्कार, स्कूली बच्चों का हंगामा