बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा में जमीन कारोबारी की गला दबाकर हत्या (Murder in Nalanda) करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बीते देर शाम सरमेरा थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग के धनावां डीह गांव के सड़क किनारे से कारोबारी का शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान अस्थावां थाना क्षेत्र के नोआवां गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद उर्फ अयोध्या प्रसाद के (45) वर्षीय पुत्र प्रभात कुमार के रूप में की गई है। जो वर्तमान में बिहार थाना क्षेत्र अंतर्गत बैगनाबाद मोहल्ला में परिवार के साथ रह रहे थे।
परिजनों ने बताया कि प्रभात कुमार जमीन का कारोबार करते थे। उनके एक साथी के यहां 7 लाख 58 हजार बाकी था। जिसे लेकर हाल के दिनों में पंचायती हुई थी। जिसमें इसी महीने रुपए देने की बात कही गई थी। बीते शाम दो व्यक्ति द्वारा जमीन दिखाने की बात कह कर घर से बुलाया गया था। इसके बाद उन्हें राजगीर ले जाया गया। जहां से सरमेरा की ओर चले गए।
इसी दौरान पुलिस के द्वारा सूचना मिली कि प्रभात कुमार का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है। परिजन आशंका व्यक्त कर रहे हैं कि उन्हीं दो व्यक्तियों के द्वारा गला दबाकर प्रभात की हत्या कर दी गई है और शव को सड़क किनारे फेंक दिया गया है।
सरमेरा थाना पुलिस के अनुसार कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है। इसके उपरांत पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची जहां मृतक के पास से मिले पहचान पत्र के आधार पर पहचान की गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया।
प्रथम दृष्टया जांच में यह बात सामने आई है की हत्या कहीं अन्यत्र जगह करके शव को लाकर सड़क किनारे फेंक दिया गया है। परिजन रुपए के लेनदेन में हत्या की बात बता रहे हैं। दो लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। मृतक का मोबाइल भी गायब है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुट गई है।
- Kharif Marketing Season 2023-24: सीएमआर जमा कराने के काम में तेजी लाएं
- CM Nitish Kumar’s dream agenda Mission Naukri: बिहार में 12 लाख पदों पर होगी बंपर बहाली
- बिहार का पहला राजकीय खेल अकादमी राजगीर में बनकर तैयार, सीएम करेंगे उद्घाटन
- Patna High Court’s big action: नालंदा DM पर 5 हजार का जुर्माना, JDU नेता पर लगाया था गलत CCA
- फिर बंद हुई राजगीर गंगा-जमुना कुंड की धारा, पर्याप्त वर्षा का इंतजार