बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा पुलिस ने बीते16 जनवरी को भवानी होटल के पास सेंट जोसेफ स्कूल के प्रिंसिपल जोसेफ टीटी पर हुए जानलेवा हमले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस हमले में प्रिंसिपल को गोली मारी गई थी। जिसके बाद उन्हें नीजि अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब वे खतरे से बाहर हैं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई और विशेष जांच दल (एसआईटी) की मेहनत से यह साजिश बेनकाब हुई।
पुलिस के अनुसार इस हमले की साजिश स्कूल से निष्कासित छात्र रयान ने अपने मामा सैयद नजफ जफर उर्फ आयन और आसिम कुदरत की मदद से रची। दोनों आरोपी बड़ी दरगाह तालाब पर के निवासी हैं और उन्हें बिहार थाना क्षेत्र के रेलवे गुमटी के पास से गिरफ्तार किया गया।
जांच में खुलासा हुआ कि रयान को दो साल पहले सेंट जोसेफ स्कूल से दुर्व्यवहार के कारण निकाल दिया गया था। इसके बाद से ही वह स्कूल प्रशासन और विशेष रूप से प्रिंसिपल जोसेफ टीटी से बदला लेने की योजना बना रहा था। शुरुआत में केवल मारपीट करने की योजना थी, लेकिन रयान के मामा सैयद नजफ जफर ने उसे उकसाया और पिस्तौल उपलब्ध कराया।
घटना की जांच के लिए गठित एसआईटी ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली। जिससे पता चला कि कुल पांच अभियुक्त इस वारदात में शामिल थे। फुटेज में देखा गया कि आरोपी मोटरसाइकिल और एक डिजायर कार से प्रिंसिपल का पीछा कर रहे थे। वारदात के बाद घटनास्थल से एक लाइव कार्टिज भी बरामद किया गया।
पुलिस इस साजिश में शामिल तीन अन्य आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी तेज कर दी गई है। अगर वे जल्द ही गिरफ्त में नहीं आते तो उनकी संपत्तियों को कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उधर इस घटना के बाद सेंट जोसेफ स्कूल के अन्य कर्मचारियों और शिक्षकों ने अपनी सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।
- हर पंचायत में बनेगा खेल मैदान, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान
- CM निजी नलकूप योजना: किसानों के लिए सुनहरा अवसर, 31 जनवरी तक ऐसे करें आवेदन
- अब कबाड़ बन जाएंगे 15 साल पुराने सभी सरकारी वाहन, RR पर लगी रोक
- 15 दिन में नहीं सुधरे तो ऐसे पेट्रोल पंपों के लाइसेंस रद्द होंगे, DM को जांच के निर्देश
- राजगीर-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का कोडरमा तक परिचालन शुरु, जानें समय सारणी