अन्य
    Thursday, February 13, 2025
    अन्य

      हर पंचायत में बनेगा खेल मैदान, ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगी अंतर्राष्ट्रीय उड़ान

      इस पंचायत योजना के क्रियान्वयन से नालंदा ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार में खेल संस्कृति को नए आयाम मिलेंगे। यह कदम ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में मील का पत्थर साबित होगा…

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारने और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने एक महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत जिले के हर पंचायत में खेल मैदान का निर्माण किया जाएगा और साथ ही एक खेल क्लब का गठन होगा।

      बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने पंचायत स्तर पर खेल क्लबों की स्थापना की पहल शुरू की है। इस दिशा में जिला प्रशासन ने भी कार्ययोजना तैयार कर ली है। इन क्लबों का उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना और युवाओं में खेलकूद के प्रति रुचि जागृत करना है। ये क्लब सामुदायिक केंद्रों के रूप में कार्य करेंगे, जो शारीरिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और स्वस्थ जीवनशैली विकसित करने में मददगार साबित होंगे।

      राज्य खेल प्राधिकरण ने खेल क्लबों के पंजीकरण के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है। सभी क्लबों को 28 फरवरी 2025 तक इस पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। इसके तहत मौजूदा क्लबों को भी प्राधिकरण के साथ फिर से पंजीकरण कराने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। सरकार इन क्लबों को खेल-केंद्रित माहौल विकसित करने के लिए आवश्यक सहायता और संसाधन उपलब्ध कराएगी।

      बिहार खेल छात्रवृत्ति योजना 2024 के तहत 17 खेल विधाओं का चयन किया गया है। जिसमें एथलेटिक्स, कबड्डी, तीरंदाजी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, बॉक्सिंग, कुश्ती और साइक्लिंग जैसे खेल शामिल हैं। इन खेलों में सक्रिय क्लबों को प्राथमिकता दी जाएगी।

      खेल क्लबों के गठन से गाँव-गाँव में छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने का सुनहरा मौका मिलेगा। इसके साथ ही इन क्लबों के माध्यम से खेलों में महिलाओं और युवाओं की भागीदारी को भी बढ़ावा मिलेगा।

      इस पहल का उद्देश्य खेलों में सहभागिता को सरल और सुलभ बनाना एवं पंचायत स्तर पर खेल संस्कृति का विकास करना और उभरती हुई प्रतिभाओं को मार्गदर्शन एवं सहयोग प्रदान करना है। यह योजना न केवल जिले में खेलकूद के स्तर को ऊँचा उठाएगी, बल्कि युवाओं को खेल के माध्यम से एक स्वस्थ और बेहतर जीवन जीने की प्रेरणा भी देगी।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      ये हैं भारत के 15 विश्व प्रसिद्ध प्राचीन विश्वविद्यालय नालंदा विश्वविद्यालय: प्राचीन इतिहास की नई शुरुआत 10 most beautiful actresses in the world : विश्व की 10 सबसे सुंदर अभिनेत्रियां जानें प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से जुड़े अनसुलझे रहस्य