नालंदा दर्पण डेस्क। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने अब 23 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है।
इसके पहले नालंदा डीएम ने 20 जनवरी तक के लिए स्कूल बंद रखने का आदेश दिया था। वहीं ठंड के कारण स्कूलों में छुट्टी 23 जनवरी तक के लिए बढ़ा दी गई है।
जिलाधिकारी ने प्राईमरी स्कूल से लेकर वर्ग 8 तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया है। नालंदा जिले में ठंड को देखते हुए आठवीं तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र 23 जनवरी तक बंद रहेंगे।
वहीं केके पाठक ने आज ही सभी प्रमंडलीय आयुक्त पत्र भेजकर बिना शिक्षा विभाग की अनुमति के आदेश निकालना गलत बताया है और स्कूलों के बंद करने के आदेश को वापस लेने को कहा था। लेकिन, नालंदा जिलाधिकारी ने आदेश वापस लेने की बजाय स्कूलों में छुट्टी की अवधि बढ़ा दी है।
कैदी फरारी मामले 3 होमगार्ड बर्खास्त, कार्रवाई की जद में अन्य कई कर्मी-अफसर
लहेरी थाना क्षेत्र बन रहा साइबर ठगों का अड्डा, 2 गिरफ्तार
झोलाछाप डॉक्टर ने ली प्रसुता की जान, परिजनों का हंगामा, जांच में जुटी पुलिस
राजगीर किला मैदान की खुदाई से मौर्यकालीन इतिहास में जुड़ेगा नया अध्याय
अतिक्रमण से खतरे में बिहारशरीफ की जीवन रेखा पंचाने नदी का अस्तित्व
Comments are closed.