अन्य
    Monday, October 14, 2024
    अन्य

      नालंदा डीएम ने बाबा मणिराम की समाधि पर लंगोट अर्पण कर की सात दिवसीय मेला की शुरुआत

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शरीफ के बाबा मणिराम अखाड़ा पर लगने वाला सात दिवसीय लंगोट मेला आज से शुरू हो गया।

      Nalanda DM started the seven day fair by offering nappies at the tomb of Baba Maniram 2चली आ रही परंपरा के अनुसार नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर ने जिला प्रशासन की ओर से पहला लंगोट अर्पण कर जिले वासियों के सुखमय जीवन की कामना की।

      इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस तरह आपसी भाईचारे के साथ मिलकर सभी पर्व त्यौहार यहां के लोग मानते हैं। इसी तरह लंगोट मेला को भी आपसी सौहार्द के साथ मनाएंगे और गंगा जमुना तहजीब को कायम रखेंगे।

      हालांकि रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा की झड़प के बाद लंगोट और जुलूस निकालने पर पाबंदी लगा दी गई है।मगर श्रद्धालु बाबा की समाधि पर लंगोट चढ़ा सके, इसके लिए जिला और पुलिस प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं।

      जगह-जगह पर दंडाधिकारी और पुलिस बलों की प्रतिनियुक्ति की गई है।  वहीं बच्चों के मनोरंजन के लिए कई तरह के खेल तमाशा और झूले भी लगाए गए हैं।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!