अन्य
    Saturday, April 20, 2024
    अन्य

      रेड जोन की ओर तेजी से बढ़ता नालंदा, शासन खुद भयाक्रांत, कोरोना पॉजिटिव की संख्या 11 हुई

      सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा मुख्यालय बिहार शरीफ नगर तेजी कोरोना वायरस रेड जोन में तब्दील होता जा रहा है। प्रशाससन की लापरवाही एव सुविधाओं का नितांत अभाव ने से स्थिति विस्फोटक होने की आशंका से लोग भयाक्रांत हैं

      नालंदा दर्पण डेस्क। बिहारशरीफ सदर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक सहित चार लोगों के कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। रविवार को जिले में पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 11 हो गई।

      जिले में एक दिन चार लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गई है। स्थानीय बीडीओ और सीओ का सैंपल जांच के लिए एकत्र किया गया है।

      अब डॉक्टर के संपर्क वाले स्वास्थ्यकर्मियों की भी जांच कराई जाएगी। नालंदा जिले में डॉक्टर के अलावा जिन तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है उसकी उम्र क्रमश: 12, 18 व 22 वर्ष बताई जा रही है। तीनों बिहारशरीफ के शेखाना मोहल्ले के निवासी बताए जा रहे हैं।

      पूरे बिहार में नालंदा जिला के एक डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने का पहला मामला है। बताया गया कि कोराना संक्रमण दुबई से आए रिश्तेदार युवक के संपर्क में आने से हुआ है।

      जिला प्रशासन दुबई से आए युवक के संपर्क में आए स्थानीय मोहल्ले के लोगों के बारे में एकत्र कर रही है। पुलिस की मदद से स्वास्थ्य विभाग ने इलाज के लिए एनएमसीएच भेज दिया है।

      सदर पीएचसी के डॉक्टर के सम्पर्क में आए बिहारशरीफ के बीडीओ व सीओ के अलावा सैकड़ों स्वास्थ्यकर्मी व चिकित्सकों का सैम्पल जांच के लिए पटना भेजा जा रहा है। बिहारशरीफ के बीडीओ व सीओ को भी क्वारंटाइन में रखे जाने की बात हो रही है।

      वहीं हरनौत पीएचसी के प्रभारी डॉ राजीव रंजन के खून का सैम्पल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा गया है। चूंकि इन्होंने बिहारशरीफ सदर अस्पताल में हुई मीटिंग में हिस्सा लिया था इसलिए एहतियातन जाँच करानी पड़ी।

      दुबई युवक के सम्पर्क में आए एक के बाद कुल छह लोग अब तक कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। डॉ के पॉजिटिव पाए जाने के बाद यह जिला डैंजर जोन में चला गया है।

      लॉकडाउन में कोरोना का चेन तोड़ने की कोशिश हो रही थी, लेकिन यह चेन टूटने के बजाए फेज थर्ड की ओर चला गया।

      सीएस के अनुसार पॉजिटिव केस मिलने के बाद खासगंज, शेखाना आदि मोहल्ले में उनके सम्पर्क में आए लोगों को फिर से क्वरंटाइन किया जाएगा। नालंदा अब थर्ड स्टेज की ओर बढ़ रहा है। इसे रोकने के लिए हम तमाम जनता को एकजुट होकर सरकार के गाइड लाइन का शक्ति से पालन करना होगा।

      इधर सदर पीएचसी प्रभारी डॉ. में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एहतियात के तौर पर सीएस कार्यालय सहित पूरे अस्पताल को सैनिटाइज कराया गया।

      सीएस ने खुद भी अपने कमरे के साथ अन्य कर्मियों के बैठने वाले कमरे, बरामदे व मुख्यद्वार का भी पूरी तरह से सैनिटाइज कराया। उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर के हर कमरे का सैनिटाइज कराया जाएगा ताकि लोग कोरोना से प्रभावित न हो।

      चिकित्सक के कोरोना पोजेटिव होने की खबर सुनते ही कि विभागों के कर्मी व स्वास्थ्य कर्मचारी सदमे में आ गए हैं। उक्त डॉक्टर के साथ तीन दिन पहले कृषि समन्वयक, महिला पर्यवेक्षक, राजस्व कर्मचारी सहित कई लोगों को वार्ड सर्वे के दौरान विधि व्यवस्था के लिए प्रतिनियुक्ति पर थे।

      सदर अस्पताल पहुंचे कृषि विभाग के कर्मी ने बताया कि वे लोग दोपहर ही अस्पताल आ गए थे। जांच किट उपलब्ध नहीं होने की वजह से न तो उनकी जांच की गई है और न ही क्वारंटाइन की कोई व्यवस्था की गई।

      कृषि विभाग के कर्मी का आवास दीपनगर के वास्तुविहार कॉलोनी में है। संदिग्ध लोगों की सूची में नाम आने के बाद कॉलोनी के लोग भी भयभीत हो गए है। निवासियों ने तत्काल जिला प्रशासन से कॉलोनी को सैनिटाइज करवाने की मांग की है।

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!