अन्य
    Wednesday, October 16, 2024
    अन्य

      Nalanda Rural Development: इन दर्जनों गांवों की जर्जर सड़कें जल्द होंगे चकाचक

      नालंदा दर्पण डेस्क। नालंदा जिले के दर्जनों गांवों एवं टोलों की जर्जर सड़कें जल्द ही चकाचक (Nalanda Rural Development) होंगी। इस सड़कों की प्रशासनिक स्वीकृति मिल गयी है। निविदा की प्रक्रिया पूरी होते ही इनका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

      बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग से जिले के खस्ता हाल में पहुंच चुके ग्रामीण संपर्क सड़कों की तस्वीर बदलने की स्वीकृति मिल गयी है। ये वो सड़कें हैं, जिनकी पांच साल तक रख-रखाव की समय सीमा समाप्त हो चुकी है। अब नई रख-रखाव नीति के तहत जर्जर हो चुकीं सड़कों की सूरत बदला जाना है।

      करीब 31 किलोमीटर लंबी इन सड़कों के निर्माण पर 13 करोड़ से अधिक राशि खर्च किये जाएंगे। फिलहाल जिन सड़कों का चयन किया गया है, उनमें बिहारशरीफ प्रमंडल की 11, हरनौत प्रमंडल की 7, हिलसा प्रमंडल की 8 तो वहीं राजगीर प्रमंडल की 6 सड़कें शामिल हैं।

      इन ग्रामीण सड़कों की होगी कायाकल्पः बिहारशरीफ एनएच 82 से राघोपुर। एनएच 82 से उपरौरा हरनौत। एनएच 31 से हासनचक। सुल्तानपुर मोड़ से खपूरा कला। रामघाट डियावां रोड से दामोदमपुर। गोनावां-निजांय पथ से बसनियावां। रहुई निजांय-सोनसा-सोसंदी भाया भेंडा मोड़य, अमरपुर-सलेमपुर रोड से रहीमपुर गांव। मिल्की-मुजफ्फरपुर से मसिया उतरथू। सोनस-चुनूचक रोड से कुमरडीह। भागनबिगहा-सलेममपुर रोड से इमली बिगहा। रहीमपुर पुल से गोवरिया। भेंडा-चुनूचक-चंदौरा मोड़ से ओरा कुमरडीह रोड। अमरपुर-सलेमपुर रोड से कादी बिगहा। चंडी बदरवाली आरडब्ल्यूडी रोड से कोरूत। नगरनौसा गिलानीचक मालबिगहा से किस्तीपुर। सिलाव एनएच 82 से बिंदुपुर। बेन परवलपुर-नालंदा पथ से लक्ष्मी बिगहा। परवलपुर-बेन रोड से मनरेगा भवन भाया बेन अस्पताल। हिलसा चिकसौरा-अमात रोड से बरियारपुर। रानीबाग से टेका बिगहा भाया भदौल पथ। परवलपुर पिलीछ से करन बिगहा।  खदकापुर से विजयपुरा। करायपरसुराय डियावां-बेरुथू रोड से गंगा बिगहा। दीरीपर कॉलेज से भवानीबिगहा स्कूल फरसपुर गांव भाया चौरासी।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      10 most beautiful actresses in the world : विश्व की 10 सबसे सुंदर अभिनेत्रियां जानें प्राचीन नालंदा विश्वविद्यालय से जुड़े अनसुलझे रहस्य राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नालंदा में स्कूली शिक्षा व्यवस्था का आलम