नालंदा दर्पण डेस्क। नगरनौसा प्रखंड में सम्पन्न त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रायः सभी क्षेत्रों से चौंकाने वाले परिणाम सामने आए हैं।
मुखिया और पंचायत समिति सदस्य की तरह सरपंच के चुनाव में भारी उलटफेर देखने को मिला है।
कई आत्ममुग्ध प्रत्याशी चुनाव हार गए हैं, वहीं हाशिए पर खड़े नजर आ रहे कई सरपंच प्रत्याशी भारी मतों से चुनाव जीतने में सफल हुए हैं।
आईए नीचे एक नजर डालते हैं जीते और हारे सरपंच उम्मीदवारों के साथ अन्य उम्मीदवारों के मिले वोट पर।
अरियावाँ पंचायत से सरपंच पद पर अमरजीत कुमार सिंह 2269 वोट लाकर हुए विजयी..
रामपुर पंचायत से सरपंच पद पर सोनु कुमार 1064 वोट लाकर हुए विजयी..
भूतहाखार पंचायत से सरपंच पद पर ममता कुमारी 883 वोट लाकर हुए विजयी..
नगरनौसा पंचायत से सरपंच पद पर रामदयाल चौधरी 1634 वोट लाकर हुए विजयी..
दमोदरपुर बल्धा पंचायत से सरपंच पद पर संजु कुमारी 1526 वोट लाकर हुए विजयी..
कछियावाँ पंचायत से सरपंच पद पर खुशबू कुमारी 2054 वोट लाकर हुए विजयी..
कैला पंचायत से सरपंच पद पर मंटू कुमार 1054 वोट लाकर हुए विजयी..
खजुरा पंचायत से सरपंच पद पर 1019 वोट लाकर अरविंंद कुमार हुए विजयी..
गोरायपुर पंचायत से सरपंच पद पर 1176 वोट लाकर हुए सीता देवी हुए विजयी..
Comments are closed.