अन्य
    Tuesday, May 21, 2024
    अन्य

      चंडी के इस चर्चित दंपति ने पंचायत चुनाव नामांकन में दिखाई ताकत

      नालंदा दर्पण डेस्क। चंडी प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन चंडी प्रखंड की एक चर्चित जोड़ी ने नामांकन में अपनी ताकत दिखाई। सैकड़ों समर्थकों के साथ उन्होंने मुखिया और जिला परिषद सीट के लिए नामांकन कराया।

      चंडी प्रखंड के तुलसीगढ़ पंचायत से पूर्व मुखिया कुमार चंद्र भूषण ने मुखिया पद के लिए अपना नामांकन प्रखंड कार्यालय में दाखिल किया। उनके साथ समर्थकों का एक हुजूम था।

      वहीं उनकी पत्नी अनिता सिन्हा निर्वतमान जिला परिषद पश्चिमी सीट के लिए हिलसा अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल की।

      भूषण मुखिया ने नामांकन के बाद अपने समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता का प्यार और स्नेह मिल रहा है,यह उनके लिए गौरव की बात है। वे हमेशा एक सेवक के रूप में जनता के दुःख सुख में शामिल रहे हैं और रहेंगे।

      उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद पौराणिक चंडी माता मंदिर में जाकर मां चंडी का आशीर्वाद भी लिया।

      उधर जिला परिषद पश्चिमी सीट से नामांकन कराने के बाद अनिता सिन्हा ने कहा कि वह जनता की उम्मीदों पर फिर से खरी उतरेगी। जनता का अपार जनसमर्थन मिल रहा है।यह सब उनके प्रेम और स्नेह को दर्शाता है।

      पंचायत चुनाव नामांकन के दूसरे दिन इस प्रखंड में खूब चला चूहे-बिल्ली का खेल

      इसलामपुर के बड़ाय बूथ के वोटरों पर भौंरों का हमला, कई जख्मी, एक गंभीर

      कोर्ट की छत से कूदा युवती का नग्न वीडियो वायरल करने का आरोपी

      अपहृत युवक को स्कूल में पहले जिंदा जलाया, फिर शव को टुकड़े कर नदी में फेंक दिया

      पनहर पंचायत में जिपस, पंसस, मुखिया, सरपंच के 7 प्रत्याशियों पर प्राथमिकी दर्ज

       

      संबंधित खबरें
      error: Content is protected !!