अन्य
    Sunday, February 9, 2025
    अन्य

      पिता के साथ स्कूल जा रहा जुड़वा बच्चा ट्रैक्टर डाला से दबा, एक की मौत

      नालंदा दर्पण डेस्क। सोहसराय थाना क्षेत्र असंगतपर मोहल्ला में ईंट से लदे ट्रैक्टर का डल्ला पलटने से उसी रास्ते स्कूल जा रहे जुड़वा भाई अपने पिता के साथ ईंट से दब गए। जिससे एक भाई की मौत हो गई। जबकि हादसे में पिता सूरज कुमार व एक अन्य पुत्र दिव्यांशु कुमार जख्मी हो गए। मृतक सूरज कुमार का 4 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार है। प्रियांशु और दिव्यांशु दोनों जुड़वा भाई है।

      सोहसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत एमपी गली निवासी बलराम रजक, गणेश यादव व अन्य ने बताया कि मोहल्ले में ट्रैक्टर चालक ईंट उतार रहा था। इसी बीच अचानक डल्ला पलट गया। इसी रास्ते से मोहल्ले निवासी सूरज कुमार अपने दोनों जुड़वा पुत्रों को स्कूल पहुंचाने जा रहे थे, इसी बीच अचानक से ट्रैक्टर का डाला पलट गया। जिसकी चपेट में वे दोनों बच्चों के साथ आये गये।

      तेज आवाज और चीख पुकार सुन स्थानीय लोग मौके पर पहुंचकर ईंट से दबे तीनों लोगों को बाहर निकाला। इसके बाद इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक ने एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। वहीं पिता समेत जख्मी दूसरे बच्चा की हालत गंभीर बताई जाती है।

      घटना की जानकारी मिलते ही सोहसराय थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया और मृतक बच्चे के शव को पोस्टमार्टम करा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया। घायल का इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!