अन्य
    Saturday, September 7, 2024
    अन्य

      NEET paper leak case: सरगना संजीव मुखिया, मनीष और आशुतोष के घर पहुंची सीबीआई

      नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नीट पेपर लीक मामले (NEET paper leak case) में सीबीआई की टीम अब मास्टरमाइंड संजीव मुखिया उर्फ लूटना को दबोचने को लेकर पूरे एक्शन मोड मोड में दिख रही है।

      इस मामले में झारखंड गुजरात समेत बिहार में केस से जुड़े आरोपियों से सीबीआई की अलग अलग टीम लगातार जांच एवं पूछताछ कर रही है। वहीं नालंदा जिला में संजीव मुखिया के आलोवे कई आरोपियों के परिजनों से भी पूछताछ कर जानकारी हासिल की।

      इस दौरान एजेंसी ने संदिग्धों के आवासों और पैतृक घरों सहित विभिन्न स्थानों से सुराग हासिल किए। सीबीआई ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की है और आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई है।

      खबरों के मुताबिक सीबीआई की दो टीमें नीट पेपर लीक कांड के मुख्य सरगना संजीव मुखिया के घर पहुंचीं। नालंदा के नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत बलवापर गांव स्थित संजीव मुखिया के घर पर सीबीआई टीम पहुंची तो वहां उसकी मां मिलीं।

      सीबीआई टीम ने संजीव मुखिया के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। उनकी मां एवं इस मामले से जुड़े अन्य लोगों से सीबीआई की टीम विस्तृत पूछताछ के दौरान सीबीआई को कुछ अहम सुराग मिले हैं।

      संजीव मुखिया के घर के बाद सीबीआई टीम ने आशुतोष और मनीष के घर जाकर भी जानकारी जुटाई। हालांकि मीडिया के सामने सीबीआई की टीम अभी कुछ भी कहने से बचती रही।

      बता दें कि बिहार में सीबीआई की टीम ने नीट पेपर लीक के मामले में ‘सेफ हाउस’ में कमरा बुक करने वाले मनीष प्रकाष और आशुतोश को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने आरोपी मनीष प्रकाश को पूछताछ के लिए बुलाया था और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया।

      फिलहाल सीबीआई की दो टीम नालंदा और समस्तीपुर में है। वहीं एक टीम हजारीबाग में मामले की पड़ताल कर रही है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!
      बोधगया यात्राः शांति और ध्यान का अद्भुत अनुभव तस्वीरों से देखिए राजगीर पांडु पोखर एक ऐतिहासिक पर्यटन धरोहर MS Dhoni and wife Sakshi celebrating their 15th wedding anniversary जानें भगवान बुद्ध के अनमोल विचार