नगरनौसा (नालंदा दर्पण)। नीट पेपर लीक मामले (NEET paper leak case) में सीबीआई की टीम अब मास्टरमाइंड संजीव मुखिया उर्फ लूटना को दबोचने को लेकर पूरे एक्शन मोड मोड में दिख रही है।
इस मामले में झारखंड गुजरात समेत बिहार में केस से जुड़े आरोपियों से सीबीआई की अलग अलग टीम लगातार जांच एवं पूछताछ कर रही है। वहीं नालंदा जिला में संजीव मुखिया के आलोवे कई आरोपियों के परिजनों से भी पूछताछ कर जानकारी हासिल की।
इस दौरान एजेंसी ने संदिग्धों के आवासों और पैतृक घरों सहित विभिन्न स्थानों से सुराग हासिल किए। सीबीआई ने इस मामले में कई लोगों से पूछताछ की है और आगे की कार्रवाई के लिए स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई है।
खबरों के मुताबिक सीबीआई की दो टीमें नीट पेपर लीक कांड के मुख्य सरगना संजीव मुखिया के घर पहुंचीं। नालंदा के नगरनौसा प्रखंड अंतर्गत बलवापर गांव स्थित संजीव मुखिया के घर पर सीबीआई टीम पहुंची तो वहां उसकी मां मिलीं।
सीबीआई टीम ने संजीव मुखिया के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। उनकी मां एवं इस मामले से जुड़े अन्य लोगों से सीबीआई की टीम विस्तृत पूछताछ के दौरान सीबीआई को कुछ अहम सुराग मिले हैं।
संजीव मुखिया के घर के बाद सीबीआई टीम ने आशुतोष और मनीष के घर जाकर भी जानकारी जुटाई। हालांकि मीडिया के सामने सीबीआई की टीम अभी कुछ भी कहने से बचती रही।
बता दें कि बिहार में सीबीआई की टीम ने नीट पेपर लीक के मामले में ‘सेफ हाउस’ में कमरा बुक करने वाले मनीष प्रकाष और आशुतोश को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने आरोपी मनीष प्रकाश को पूछताछ के लिए बुलाया था और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया।
फिलहाल सीबीआई की दो टीम नालंदा और समस्तीपुर में है। वहीं एक टीम हजारीबाग में मामले की पड़ताल कर रही है।
- नालंदा DM ने CM नीतीश कुमार के गांव के स्कूल का किया निरीक्षण
- CET-B.Ed-2024: सीइटी-बीएड की अंसर-की जारी, 29 जून तक आपत्ति, 8 जुलाई को परीक्षाफल
- RTE के तहत प्राइवेट स्कूलों में एडमिशन की तारीख बढ़ी,अब एक जुलाई तक करें अप्लाई
- Nalanda School New Timing: एक जुलाई से यूं बदल जायेगा सरकारी स्कूलों का टाइम टेबल
- Crime in Nalanda: कोचिंग सेंटर संचालक ने पैसे को लेकर मारपीट की घटना को रंगदारी से जोड़ा