नालंदाबिग ब्रेकिंगभ्रष्टाचारशिक्षाहिलसा

NEET-UG परीक्षाः एक अभ्यर्थी से 40 लाख वसूलता था संजीव उर्फ लूटन मुखिया गैंग

बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। देश की सबसे प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG  पेपर लीक के मामले ने बिहार समेत पूरे देश में हड़कंप मचा दिया था। उसके बाद पटना पुलिस और आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए 10 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया था।

बीते दिन उसी टीम ने नालंदा जिले के नगरनौसा प्रखंड के भूतहाखार पंचायत में स्थित कुख्यात परीक्षा माफिया संजीव उर्फ लूटन मुखिया के घर पर छापेमारी की। इस दौरान ईओयू की टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद की है।

ईओयू जांच में यह सामने आया है कि परीक्षा में भाग लेने वाले एक छात्र से लूटन मुखिया गैंग द्वारा प्रति छात्र 40 लाख रुपये की राशि वसूल की जाती थी। इससे पहले भी कई परीक्षा घोटालो में लूटन मुखिया के सीधे तार जुड़े रहे हैं।

लूटन मुखिया फिलहाल नूरसराय हॉर्टिकल्चर कॉलेज में तकनीकी सहायक के पद पर संजीव कुमार के नाम से कार्यरत है। रंजीत डॉन का गुर्गा रहे लूटन मुखिया का अन्य परीक्षा घोटालों के साथ भी पुराना नाता है। वर्ष 2016 में सिपाही भर्ती परीक्षा में पहली बार पेपर लीक में भी इसका नाम सामने आया था।

गौरतलब है कि लूटन मुखिया के बेटे डॉ. शिव कुमार पीएमसीएच से एमबीबीएस का छात्र रहा है और वर्तमान में बीपीएससी टीचर घोटाला में संलिप्तता के कारण जेल में बंद हैं। लूटन मुखिया के परिवार की पृष्ठभूमि में राजनीतिक जुड़ाव भी है। उसकी पत्नी ममता कुमारी हरनौत विधानसभा से लोक जनशक्ति पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी हैं।

उधर, इओयू की टीम ने छापेमारी के दौरान हॉर्टिकल्चर कॉलेज में करीब 2 घंटे तक कागजातों की छानबीन की। इस दौरान पता चला है कि परीक्षा माफिया लूटन मुखिया गैंग ने न केवल NEET, बल्कि अन्य परीक्षाओं में भी बड़े पैमाने पर धांधली की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!
शांति और ध्यान का अद्भुत अनुभव बोधगया वैशाली का विश्व शांति स्तूप विक्रमशिला विश्वविद्यालय के बहुरेंगे दिन राजगीर सोन भंडारः दुनिया का सबसे रहस्यमय गुफा