अन्य
    Saturday, September 21, 2024
    अन्य

      अतिक्रमण करने वालों पर नहीं हो रही कार्रवाई, मामला बेन के छकौड़ी विगहा गांव का

      “गांव की सड़क से लेकर गैरमजरूआ भूमि पर लोगों द्वारा अतिक्रमण किया जाना आम बात हो गई है। और यही कारण है कि सड़क से लेकर अन्य गैरमजरूआ भूमि पर कब्जा के कारण सड़क सिकुड़ता जा रहा और सड़क निर्माण में बाधक उत्पन्न हो रहा है। विवाद पैदा हो रहा है…

      बेन (रामावतार कुमार)। ताजा मामला बेन अंचल व थाना क्षेत्र के छकौड़ी विगहा गांव से संबंधित है। गैरमजरूआ जमीन पर अतिक्रमण कर बने भवनों को हटाने के लिए छकौड़ी विगहा निवासी कुमुद कुमार ने खाता संख्या -352, खेसरा -3376, रकवा -26 डी.गैरमजरूआ मालिक परती करीम पर अतिक्रमण वाद संख्या -04/22 दिनांक -14/9/22 को लाया गया था।

      उक्त भूमि पर गांव के हीं अनिल राउत पिता सिनू राउत द्वारा कब्जा कर मकान निर्माण कर लिए जाने का जिक्र है। जिसके कारण छकौड़ी विगहा में सड़क निर्माण कार्य में बाधक सिद्ध हो रहा है। उक्त भूमि पर अवैध कब्जा को लेकर कब्जाधारियों एवं ग्रामीणों के बीच मतभेद उत्पन्न हो रहा है जो एक बड़ी खुनी संघर्ष का रुप धारण कर सकती है।

      उक्त भूमि पर से अतिक्रमण हटाने के लिए कुमुद कुमार ने अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी राजगीर में परिवाद दायर किया। इस आलोक में अतिक्रमण वाद चलने के बाद बेन अंचल के राजस्व कर्मचारी एवं राजस्व अधिकारी के जांच प्रतिवेदन के आलोक में पाया गया कि अनिल राउत पिता सिनू राउत द्वारा कब्जा कर मकान निर्माण किया गया है।

      प्राधिकार ने अंचलाधिकारी बेन को विधिसम्मत कारवाई करने का निर्देश दिया। लेकिन समयावधि में किसी प्रकार की कारवाई नहीं होने पर परिवादी ने अपर समाहर्ता (लो.शि.नि.) के कार्यालय में अतिक्रमण हटाने हेतु 11 जनवरी 23 को अपील दायर किया।

      अपर समाहर्ता के कार्यालय में भी अतिक्रमण वाद संख्या -04/22-23 के तहत तारीखें चलने के बाद अंचलाधिकारी बेन के प्रतिवेदन से पाया गया कि अतिक्रमणकारी के विरुद्ध नोटिस जारी कर कारवाई की जा रही है। लेकिन अपर समाहर्ता के अंतिम पारित आदेश  के पांच महीने बीत जाने के बाद भी अंचलाधिकारी बेन द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाये जाने के कारण परिवादी एवं ग्रामीणों में काफी आक्रोश उभरता दिख रहा है।

      बेन थाना पुलिस ने मारपीट के एक आरोपी को बख्तियारपुर बाजार से किया गिरफ्तार

      रामचन्द्रपुर बस स्टैंड पहुंचे नालंदा जिलाधिकारी, व्यवस्था को सुचारु करने का दिया निर्देश

      जिलाधिकारी ने नाला रोड में नाला निर्माण कार्य के स्थल निरीक्षण के दौरान नाराजगी प्रकट की

      बिहारशरीफ नगर वार्ड 23 में निर्मित बीएमपीटीसी भवन में शांति कुटीर शिफ्ट होने के साथ होगा सेवा कुटिर का संचालन

      जिलाधिकारी ने जनता दरबार में इन 15 आवेदकों की समस्याएं सुनी, कार्रवाई के दिए निर्देश

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!