अन्य
    Tuesday, September 10, 2024
    अन्य

      रामचन्द्रपुर बस स्टैंड पहुंचे नालंदा जिलाधिकारी, व्यवस्था को सुचारु करने का दिया निर्देश

      बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज बिहार शरीफ के रामचन्द्रपुर बस स्टैंड का स्थल निरीक्षण किया। बस स्टैंड के अंदर शौचालय, पेयजल आदि अन्य उपलब्ध सुविधाओं को सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया।

      बस स्टैंड से जल निकासी, अलग अलग प्रवेश एवं निकास की व्यवस्था को लेकर आवश्यक कार्यों के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया।

      परिसर के पिछले भाग में बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा वर्ष 2017 में बस स्टैंड का निर्माण किया गया है, जिसका कारगर ढंग से उपयोग नहीं हो रहा है।

      इस भवन में शौचालय, पेयजल आदि की व्यवस्था को सुचारू किया जाएगा, इसके लिए कार्रवाई का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!