“युवती की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। दाहिने हाथ में एक पर्स भी मिला है जिसमें 70 रुपये और रिंकू मिस लिखा हुआ एक पर्ची बरामद किया गया है…
बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आज शनिवार की अहले सुबह इस्लामपुर-फतुहा रेलखंड पर एक युवती की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामला हिलसा थाना क्षेत्र अंतर्गत लोहंडा हाल्ट के समीप की है। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है।
बताया जाता है कि आज शनिवार की सुबह जब ग्रामीण अपने काम को लेकर खेतों की ओर जाने लगे, तभी उन्हें ट्रैक पर एक युवती की सिर कटी लाश दिखी। इसके बाद यह बात पूरे गांव में फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद तत्काल इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई।
हिलसा थाना अध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक सिर कटी लाश रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ है। इसके उपरांत घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और रेलवे ट्रैक से शव को हटाया गया। युवती की उम्र 20 से 25 साल के बीच है। दाहिने हाथ में एक पर्स भी मिला है जिसमें 70 रुपये और रिंकू मिस लिखा हुआ एक पर्ची बरामद किया गया है।
फिलहाल, युवती की पहचान नहीं हो सकी है। आसपास के थानों से एवं सोशल मीडिया का पहचान के लिए सहारा लिया जा रहा है। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा कि यह आत्महत्या है या हत्या।
- अतिक्रमण करने वालों पर नहीं हो रही कार्रवाई, मामला बेन के छकौड़ी विगहा गांव का
- बेन थाना पुलिस ने मारपीट के एक आरोपी को बख्तियारपुर बाजार से किया गिरफ्तार
- रामचन्द्रपुर बस स्टैंड पहुंचे नालंदा जिलाधिकारी, व्यवस्था को सुचारु करने का दिया निर्देश
- जिलाधिकारी ने नाला रोड में नाला निर्माण कार्य के स्थल निरीक्षण के दौरान नाराजगी प्रकट की
- बिहारशरीफ नगर वार्ड 23 में निर्मित बीएमपीटीसी भवन में शांति कुटीर शिफ्ट होने के साथ होगा सेवा कुटिर का संचालन