अन्य
    Monday, October 7, 2024
    अन्य

      5 दिन बाद भी लापता नाबालिग युवती का कोई सुराग नहीं

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना क्षेत्र के एक गांव से 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।

      पीड़ित परिजन ने बताया कि बीते युवती 1 दिसम्वर की संध्या घर से वाहर शौच करने के लिए गयी थी कि गलत नियत से कुछ लोगों ने नबालिग को गायब कर दिया है।

      इस सवंध में थाना में सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया है। लेकिन अब तक लापता युवती के बारे में कही भी पता नहीं चल सका है। जबकि इस मामले को लेकर नालंदा एसपी से भी गुहार लगाई गई है।

      फिर भी पुलिस महज खानापूर्ति करने में लगी है। जिसके वजह से नबालिग को नहीं मिलने से परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

      इधर इस सवंध मे खुदागंज थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने करने के लिए छापेमारी जारी है।

      एसडीओ ने 3 डीलर पर दर्ज कराई एफआईआर, कालाबाजारियों में हड़कंप

      पिता के सामने पुत्र को पीट-पीटकर मार डाला, पिता की हालत भी नाजुक

      सड़क हादसा में वार्ड सदस्य समेत 2 की मौत, परिजनों को हत्या की आशंका

      पावापुरी थाना प्रभारी के वेतन से 10 हजार रुपए काटकर किशोर न्याय निधि में जमा करने का आदेश

      खुले में शौच को निकली बुजुर्ग महिला की पाइन में डूबने से हुई मौत

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!