इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। खुदागंज थाना क्षेत्र के एक गांव से 13 वर्षीय नाबालिग लड़की को गायब हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़ित परिजन ने बताया कि बीते युवती 1 दिसम्वर की संध्या घर से वाहर शौच करने के लिए गयी थी कि गलत नियत से कुछ लोगों ने नबालिग को गायब कर दिया है।
इस सवंध में थाना में सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया है। लेकिन अब तक लापता युवती के बारे में कही भी पता नहीं चल सका है। जबकि इस मामले को लेकर नालंदा एसपी से भी गुहार लगाई गई है।
फिर भी पुलिस महज खानापूर्ति करने में लगी है। जिसके वजह से नबालिग को नहीं मिलने से परिवारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इधर इस सवंध मे खुदागंज थानाध्यक्ष श्रीमंत कुमार सुमन ने बताया मामले की छानबीन की जा रही है। आरोपियों को पकड़ने करने के लिए छापेमारी जारी है।