बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। बिहार शिक्षा विभाग ने बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से चयनित 5,974 प्रधानाध्यापकों की काउंसेलिंग की तारीखों में बदलाव किया है। पहले यह काउंसेलिंग 12 और 13 दिसंबर को आयोजित होने वाली थी। लेकिन अब इसे 20 और 21 दिसंबर को कराने का फैसला किया गया है।
इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा जारी आदेश के अनुसार नये कार्यक्रम के तहत काउंसेलिंग सुबह 9 बजे से शुरू होगी और शाम 5 बजे तक पांच स्लॉट्स में चलेगी। अभ्यर्थियों को किस स्लॉट में उपस्थित होना है। इसकी जानकारी मुख्यालय स्तर से तय की जाएगी।
काउंसेलिंग की तिथि और स्लॉट के बारे में सूचना अभ्यर्थियों को एसएमएस के माध्यम से दी जाएगी। साथ ही तिथिवार और स्लॉट वार अनुशंसित अभ्यर्थियों की सूची शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड की जाएगी।
काउंसेलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थी एक दिन के लिए आधिकारिक ड्यूटी पर माने जायेंगे। यदि कोई अभ्यर्थी अपने निर्धारित स्लॉट में उपस्थित नहीं हो पाता तो उसके लिए अलग तारीख और स्लॉट की घोषणा की जाएगी।
इस प्रक्रिया को व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए एक दल का गठन किया जाएगा। काउंसेलिंग पंजी और अन्य सभी आवश्यक दस्तावेजों पर दल के सदस्यों के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे।
वेशक यह काउंसेलिंग उन अभ्यर्थियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जिन्होंने प्रधानाध्यापक के पद पर चयनित होने के लिए कड़ी मेहनत की है। क्योंकि शिक्षा विभाग की यह पहल नियुक्ति प्रक्रिया को सुगम और पारदर्शी बनाने की दिशा में एक और कदम है। चयनित अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे समय पर अपने स्लॉट की जानकारी प्राप्त कर निर्धारित समय पर उपस्थित रहें।
- भारत स्काउट गाइड संगठन को पुनर्जीवित करने की कवायद तेज
- अगहनी एतवारी: औंगारी धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, भक्त परेशान
- सीएचओ फर्जीवाड़ा में शामिल सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड भी नालंदा का निकला
- प्रोत्साहन योजना: छात्र-छात्राओं के लिए 20 दिसंबर तक बड़ा सुनहरा मौका
- हिलसा-नूरसराय सड़क निर्माण को लेकर ₹139.99 करोड़ की परियोजना मंजूर