राजगीर (नालंदा दर्पण)। तिलैया में चल रहे डबल रेलवे लाइन कार्य के चलते पटना से तिलैया एवं कोडरमा की ओर जाने वाली रेलगाड़ियों का ठहराव फिलहाल राजगीर तक सीमित कर दिया गया है। यह अस्थायी व्यवस्था आगामी 5 फरवरी तक लागू रहेगी।
इस परिवर्तन के तहत पटना-राजगीर-तिलैया इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन अब केवल राजगीर तक ही होगा। वहीं राजगीर से वाराणसी जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस के मार्ग में भी बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन करनौती के रास्ते बाढ़ होते हुए किउल के रास्ते सप्ताह में तीन दिन भागलपुर तक जाएगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार तिलैया में चल रहे रेलवे दोहरीकरण कार्य के पूरा होने के बाद 5 फरवरी के बाद ट्रेनों का परिचालन पूर्व की भांति बहाल किए जाने की संभावना है।
यात्रियों को इस अस्थायी परिवर्तन से होने वाली असुविधा से बचने के लिए रेलवे की ओर से यात्रा से पूर्व अपने गंतव्य और ट्रेन के नवीनतम शेड्यूल की जांच करने की सलाह दी गई है।
- अब बेहद रोमांचक होगा राजगीर-कोडरमा रेल सफर, घने जंगलों और सुरंगों से गुजरेगी ट्रेन
- चमकी बुखार को लेकर हाई अलर्ट जारी, ऐसे करें बचाव
- पटना HC का बड़ा फैसला: JE पद के लिए BTech डिग्रीधारी अयोग्य
- बिहार में बनेंगा माडर्न डिजिटल कृषि निदेशालय, जानें खासियत
- बेंच-डेस्क खरीद घोटाला: HM की शिकायत पर DDC ने गठित की जांच टीम