चंडी (नालंदा दर्पण)। रामनवमी जुलूस के दौरान बिहारशरीफ में हुई हिंसा को शांत कराने एव सामाजिक सौहार्द बनाने के उद्देश्य से चंडी के महावीर स्थान में उप मुख्य पार्षद प्रवीण कुमार सुमन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बीडीओ सौरव सिन्हा, नगर परिषद हिलसा के सिटी मैनेजर, दारोगा शशि कुमार सहित वार्ड पार्षद व वार्ड के गणमान्य लोग उपस्थित थे।
इस दौरान उप मुख्य पार्षद प्रवीण कुमार सुमन ने कहा कि रामनवमी के दौरान बिहारशरीफ में हुए हिंसात्मक घटना में कही न कही उपद्रवियों का हाथ है, जो सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है।
उन्होंने नगरवासियों से सामाजिक सौहार्द बनाने में सहयोग करने की अपील की। बीडीओ सौरव सिन्हा ने कहा कि बिहारशरीफ की घटना को लेकर तरह तरह की झूठा अफवाहें फैलाई जा रही है। लोगो को भ्रमित किया जा रहा है। हालांकि वैसा कुछ बात नही है। सभी अफवाह झूठी है। अगर इस तरह की अफवाह आपके सामने आए तो उसे तूल न देकर प्रशासन से सीधा संपर्क करें।
दारोगा शशि कुमार ने कहा कि आपसी सौहार्द के लिये लोग जागरूक रहें। अफवाह पर बिल्कुल ध्यान न दे।समाज में सौहार्द बनाने में सहयोग करे। सोशल मीडिया पर प्रशासन की कड़ी निगाह है। अगर गलत अफवाह फैलाते है तो वो लोग किसी भी कीमत में बख्से नही जायेगे।
मौके पर पार्षद सूरज बंटी ,शत्रुघ्न कुमार ,राकेश रौशन ,ललन कुमार , राजद नेता अर्जुन प्रसाद, पूर्व जिप अध्यक्ष योगेंद्र यादव, सुखदेव प्रसाद, अरुण चौधरी ,कांग्रेस नेता कमाल अहमद, हसनी मुखिया भारत भूषण प्रसाद, महकार मुखिया कुमार अजय सिन्हा, पूर्व मुखिया योगेंद्र सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि छोटे जी ,सनोज कुमार ,भूषण पासवान , सहित अन्य लोग शामिल थे।
- बिहार शरीफ में आपसी सद्भाव कायम रखने में सभी वर्गों का मिल रहा सहयोग
- नालंदा में इंटरनेट सुविधा बहाल, उपद्रव बाद लगी थी रोक, बिहार शरीफ सामान्य
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का 43वां स्थापना दिवस
- नालंदा का वह स्कूल, जहाँ के छात्र ने मैट्रिक की परीक्षा में टॉप कर सीएम नीतीश कुमार तक को शर्मसार कर दिया
- बिहारशरीफ में 144 लागू, अब तक 10 से अधिक एफआईआर, 80 उपद्रवी गिरफ्तार