अन्य
    Monday, January 6, 2025
    अन्य

      आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए चंडी महावीर स्थान में हुई शांति समिति की बैठक

      चंडी (नालंदा दर्पण)। रामनवमी जुलूस के दौरान बिहारशरीफ में हुई हिंसा को शांत कराने एव सामाजिक सौहार्द बनाने के उद्देश्य से चंडी के महावीर स्थान में उप मुख्य पार्षद प्रवीण कुमार सुमन की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

      बैठक में बीडीओ सौरव सिन्हा, नगर परिषद हिलसा के सिटी मैनेजर, दारोगा शशि कुमार सहित वार्ड पार्षद व वार्ड के गणमान्य लोग उपस्थित थे।

      Peace committee meeting held at Chandi Mahavir place to maintain mutual harmony 1इस दौरान उप मुख्य पार्षद प्रवीण कुमार सुमन ने कहा कि रामनवमी के दौरान बिहारशरीफ में हुए हिंसात्मक घटना में कही न कही उपद्रवियों का हाथ है, जो सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है।

      उन्होंने नगरवासियों से सामाजिक सौहार्द बनाने में सहयोग करने की अपील की। बीडीओ सौरव सिन्हा ने कहा कि बिहारशरीफ की घटना को लेकर तरह तरह की झूठा अफवाहें फैलाई जा रही है। लोगो को भ्रमित किया जा रहा है। हालांकि वैसा कुछ बात नही है। सभी अफवाह झूठी है। अगर इस तरह की अफवाह आपके सामने आए तो उसे तूल न देकर प्रशासन से सीधा संपर्क करें।

      दारोगा शशि कुमार ने कहा कि आपसी सौहार्द के लिये लोग जागरूक रहें। अफवाह पर बिल्कुल ध्यान न दे।समाज में सौहार्द बनाने में सहयोग करे। सोशल मीडिया पर प्रशासन की कड़ी निगाह है। अगर गलत अफवाह फैलाते है तो वो लोग किसी भी कीमत में बख्से नही जायेगे।

      मौके पर पार्षद सूरज बंटी ,शत्रुघ्न कुमार ,राकेश रौशन ,ललन कुमार , राजद नेता अर्जुन प्रसाद, पूर्व जिप अध्यक्ष योगेंद्र यादव, सुखदेव प्रसाद, अरुण चौधरी ,कांग्रेस नेता कमाल अहमद, हसनी मुखिया भारत भूषण प्रसाद, महकार मुखिया कुमार अजय सिन्हा, पूर्व मुखिया योगेंद्र सिन्हा, पार्षद प्रतिनिधि छोटे जी ,सनोज कुमार ,भूषण पासवान , सहित अन्य लोग शामिल थे।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!