इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड के कोलइया गांव में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर नुकसान हो गया है। पीड़ित किसान अवधेश महतो और उमेश महतो ने वताया कि खलिहान मे चार बीघा खेत का रखा मसूर और दो बीघा खेत का रखा चन्ना समेत दो नेवारी का पूंज जलकर राख हो गया है। लगी आग पर ग्रामीणों द्वारा काबू पाया गया है। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।
वहीं इसी थाना के पचलोवा गांव के खंधा वाली खेत में लगी गेहूं फसल में आग लगने से लाखों का फसल जलकर बर्वाद हो गया है। जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
दमकलकर्मी धीरज कुमार व चालक संदीप कुमार ने बताया कि कृष्णवल्लव प्रसाद, अरविंद प्रसाद, धर्मवीर प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, विनय प्रसाद, जयप्रकाश, सतीश कुमार, पप्पू प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, सुखदेव प्रसाद, कमलेश प्रसाद, रामवचन प्रसाद, विजेंद्र प्रसाद के खेत में लगी गेहूं फसल में आग लगने सें लाखों का नुकसान हो गया है। लगी आग पर ग्रामीणों के सहयोग से दमकल से काबू पाया गया है। आगलगी का कारण पता नहीं चल सका है।
इधर खुदागंज थाना के रसुली विगहा गांव में कृष्णा दास के फूसनुमा मकान में आग लगने से कपड़ा, अनाज, रुपया, वर्तन आदि सहित लगभग ढेड़ लाख की संपति जलकर नुकसान हो गया है। वहां भी ग्रामीणो के सहयोग से दमकल से काबू पाया गया है। घटना का कारण पता नहीं चल सका है।
- आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए चंडी महावीर स्थान में हुई शांति समिति की बैठक
- बिहार शरीफ में आपसी सद्भाव कायम रखने में सभी वर्गों का मिल रहा सहयोग
- नालंदा में इंटरनेट सुविधा बहाल, उपद्रव बाद लगी थी रोक, बिहार शरीफ सामान्य
- भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया पार्टी का 43वां स्थापना दिवस
- नालंदा का वह स्कूल, जहाँ के छात्र ने मैट्रिक की परीक्षा में टॉप कर सीएम नीतीश कुमार तक को शर्मसार कर दिया