अन्य
    Saturday, July 27, 2024
    अन्य

      आगलगी में लाखों की फसल राख होने से किसानों में छाई मायूसी

      इसलामपुर (नालंदा दर्पण)। इसलामपुर प्रखंड के कोलइया गांव में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर नुकसान हो गया है। पीड़ित किसान अवधेश महतो और उमेश महतो ने वताया कि खलिहान मे चार बीघा खेत का रखा मसूर और दो बीघा खेत का रखा चन्ना समेत दो नेवारी का पूंज जलकर राख हो गया है। लगी आग पर ग्रामीणों द्वारा काबू पाया गया है। आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।

      Disappointment prevailed among the farmers due to burning of crops worth lakhs in the fireवहीं इसी थाना के पचलोवा गांव के खंधा वाली खेत में लगी गेहूं फसल में आग लगने से लाखों का फसल जलकर बर्वाद हो गया है। जिसके कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

      दमकलकर्मी धीरज कुमार व चालक संदीप कुमार ने बताया कि कृष्णवल्लव प्रसाद, अरविंद प्रसाद, धर्मवीर प्रसाद, वीरेंद्र प्रसाद, विनय प्रसाद, जयप्रकाश, सतीश कुमार, पप्पू प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, सुखदेव प्रसाद, कमलेश प्रसाद, रामवचन प्रसाद, विजेंद्र प्रसाद  के खेत में लगी गेहूं फसल में आग लगने सें लाखों का नुकसान हो गया है। लगी आग पर ग्रामीणों के सहयोग से दमकल से काबू पाया गया है। आगलगी का कारण पता नहीं चल सका है।

      इधर खुदागंज थाना के रसुली विगहा गांव में कृष्णा दास के फूसनुमा मकान में आग लगने से कपड़ा, अनाज, रुपया, वर्तन आदि सहित लगभग ढेड़ लाख की संपति जलकर नुकसान हो गया है। वहां भी ग्रामीणो के सहयोग से दमकल से काबू पाया गया है। घटना का कारण पता नहीं चल सका है।

      संबंधित खबर

      error: Content is protected !!