बेन प्रखंड के मरसुआ गांव निवासी आरटीआई कार्यकर्ता अरविंद प्रसाद उर्फ भोली बाबू ने इस समस्या की ओर नालंदा के डीएम एवं स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।
उन्होंने बताया कि बेन बाजार मस्जिद रोड में जो नाला का निर्माण कराया गया है, वह उंचा हो गया है, जबकि रोड नीचा हो गया है। जिसके कारण बेन बाजार मस्जिद रोड में जलजमाव की समस्या बनी है।
- फिर गरमाया फर्जी नियोजित शिक्षक नियुक्ति का मामला, चंडी प्रखंड में 35-36 शिक्षकों का हुआ है फर्जी नियोजन, जानें पूरी कहानी
- दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 23 आवेदकों की सुनी समस्याएं, अफसरों को दिए कार्रवाई के निर्देश
- अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल जा रहे छात्र को कुचला, मौके पर मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर वाहनों में किया तोड़फोड़
- माधोपुर के सुनील ने फर्जी एसपी बनकर सारे के राइस मिलर को लगाया 50 हजार का चूना, जानें पूरा मामला
- बिना चढ़ावा दिए यहाँ नहीं बनता है प्रमाण पत्र, बोले बीडीओ- कंप्लेन पर एक्शन डीएम को लेना है!