बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आज 26 अगस्त को दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज 23 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।
सारे थाना क्षेत्र के संतोष कुमार द्वारा गलत इंजुरी रिपोर्ट बनाने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को मामले की जाँच का आदेश दिया।
परवलपुर प्रखण्ड के अलावां पंचायत में पी एच ई डी के पंप ओपरेटर द्वारा नियमित रुप से पंप नहीं चलाने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को मामले की जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया।
नूरसराय की सरिता देवी द्वारा आशा चयन में अनियमितता की शिकायत की गई।जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को मामले की जाँच का निदेश दिया।