29.2 C
Bihār Sharīf
Friday, September 29, 2023
अन्य

    दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 23 आवेदकों की सुनी समस्याएं, अफसरों को दिए कार्रवाई के निर्देश

    बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। आज 26 अगस्त को  दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने आज 23 लोगों की समस्याओं को सुना तथा समस्याओं के निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निदेश दिया गया।

    In the Dainik Janata Darbar the District Magistrate heard the problems of 23 applicants gave instructions to the officers to take action 11सारे थाना क्षेत्र के संतोष कुमार द्वारा गलत इंजुरी रिपोर्ट बनाने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को मामले की जाँच का आदेश दिया।

    परवलपुर प्रखण्ड के अलावां पंचायत में पी एच ई डी के पंप ओपरेटर द्वारा नियमित रुप से पंप नहीं चलाने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को मामले की जाँच कर कार्रवाई का निदेश दिया।

    नूरसराय की सरिता देवी द्वारा आशा चयन में अनियमितता की शिकायत की गई।जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को मामले की जाँच का निदेश दिया।