कोरोना के कारण वर्ष 2020-21 और 22 में 3 वर्षो तक यात्रा को स्थगित रखा गया था। इस इस बार पुनः इस कावड़ यात्रा को प्रारंभ किया गया है। इस बार इसकी लंबाई 701 फीट रखी गई है।
बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के एकंगरसराय से मां काली कांवरिया संघ के तत्वाधान में शनिवार को 701 फीट की कावड़ यात्रा निकाली गई। कावड़ यात्रा में सैकड़ो कांवरिया एकंगरसराय से निकल कर पटना के फतुहा स्तिथ त्रिवेणी धाम पहुँचे।
जहाँ से कावड़ में गंगाजल भर कर शनिवार को 701 फीट की कावड़ लेकर फतुहा से होते हुए दनियावां, हिलसा मार्ग से एकंगरसराय पहुँच अपने गंतव्य जहानाबाद के वानावर स्थित बाबा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करने के लिए कांवरियों का जत्था प्रस्थान कर गया। वहीं इसके पूर्व कावड़ यात्रा जैसे ही एकंगरसराय पहुँचा तो लोगो ने भव्य रूप से स्वागत किया।
कावड़ यात्रा के आयोजक सह एकंगरसराय पैक्स अध्यक्ष अरुण सिंह, संरक्षक राजीव प्रसाद सिंह ने बताया कि 25 अगस्त को देर शाम एकंगरसराय काली स्थान से कावड़ लेकर सैकड़ो श्रद्धालु विभिन्न वाहनों के माध्यम से फतुहा त्रिवेणी घाट पहुँचे।
उसके बाद 26 अगस्त को अहले सुबह कावड़ के साथ यह यात्रा प्रारंभ हुई ,जो फतुहा ,दनियावां, हिलसा, एकंगरसराय, इस्लामपुर होते हुए 26 अगस्त की रात्रि को हुलासगंज में विश्राम करेगी। उसके बाद 27 अगस्त के अहले सुबह कावर यात्री कावर लेकर वाणावर स्थित वावा सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करेगी।
2011 में हुई थी शुरुआतः इस कावड़ यात्रा की शुरुआत एकंगरसराय काली स्थान से वर्ष 2011 में हुई थी। जब कावड़ की लंबाई 251 फीट रखी गई थी। उसके बाद प्रत्येक वर्ष इसकी लंबाई 50 फीट बढ़ाया जाता रहा है।
वर्ष 2012 में 301 फीट, 2013 में 351 फीट, 2014 में 401 फीट , 2015 में 451 फीट, 2016 में 501 फीट, 2017 में 551 फीट, 2018 में 601 फीट, 2019 में 651 फीट लंबी कावड़ यात्रा निकाली गई।
कोरोना के कारण वर्ष 2020-21 और 22 में 3 वर्षो तक यात्रा को स्थगित रखा गया था। इस इस बार पुनः इस कावड़ यात्रा को प्रारंभ किया गया है। इस बार इसकी लंबाई 701 फीट रखी गई है।
- फिर गरमाया फर्जी नियोजित शिक्षक नियुक्ति का मामला, चंडी प्रखंड में 35-36 शिक्षकों का हुआ है फर्जी नियोजन, जानें पूरी कहानी
- चंडी पशुपालन कार्यालय के पास यूं फेंका मिला शिक्षक नियोजन वर्ष 2012 के फार्म, मचा हड़कंप
- दैनिक जनता दरबार में जिलाधिकारी ने 23 आवेदकों की सुनी समस्याएं, अफसरों को दिए कार्रवाई के निर्देश
- अनियंत्रित ट्रक ने स्कूल जा रहे छात्र को कुचला, मौके पर मौत, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर वाहनों में किया तोड़फोड़
- माधोपुर के सुनील ने फर्जी एसपी बनकर सारे के राइस मिलर को लगाया 50 हजार का चूना, जानें पूरा मामला