“फेंके मिले नियोजन फार्म में कई शिक्षकों के फार्म भी मिले, जो किसी न किसी विधालय में नियोजित हैं। फेंका हुआ फार्म छठी क्लास से लेकर आठवां क्लास तक का है। वहीं नियोजन इकाई रजिस्टर भी सड़ी गली हालत में फेंका हुआ था….
चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी प्रखंड में शिक्षक नियोजन में अनियमितता तथा सांठगांठ का आरोप पदाधिकारियों तथा नियोजन इकाई पर लगता रहा है। चंडी प्रखंड के महकार, सालेहपुर सहित कई पंचायत हमेशा नियोजन में शक के दायरे में ही नहीं, बल्कि इन पंचायतों में बड़ा फर्जीवाड़ा कई बार उजागर हो चुका है। लेकिन हर बार मामला दब जाता है या दबाया जाता रहा है।
नियोजन इक