29.2 C
Bihār Sharīf
Thursday, September 28, 2023
अन्य

    फिर गरमाया फर्जी नियोजित शिक्षक नियुक्ति का मामला, चंडी प्रखंड में 35-36 शिक्षकों का हुआ है फर्जी नियोजन, जानें पूरी कहानी

    “फेंके मिले नियोजन फार्म में कई शिक्षकों के फार्म भी मिले, जो किसी न किसी विधालय में नियोजित हैं। फेंका हुआ फार्म छठी क्लास से लेकर आठवां क्लास तक का है। वहीं नियोजन इकाई रजिस्टर भी सड़ी गली हालत में फेंका हुआ था….

    चंडी (नालंदा दर्पण)। चंडी प्रखंड में शिक्षक नियोजन में अनियमितता तथा सांठगांठ का आरोप पदाधिकारियों तथा नियोजन इकाई पर लगता रहा है। चंडी प्रखंड के महकार, सालेहपुर सहित कई पंचायत हमेशा नियोजन में शक के दायरे में ही नहीं, बल्कि इन पंचायतों में बड़ा फर्जीवाड़ा कई बार उजागर हो चुका है। लेकिन हर बार मामला दब जाता है या दबाया जाता रहा है।

    The matter of appointment of fake employed teachers again fake employment of 35 36 teachers in Chandi block know the whole story 3नियोजन इक