बिहारशरीफ (नालंदा दर्पण)। नालंदा जिले के विभिन्न प्रखंडों के 19 प्राईमरी स्कूलों का चयन पीएम श्री स्कूल (PM Shri Vidyalaya in Nalanda) के लिए अंतिम रूप से किया गया है। इस योजना में शामिल होने वाले स्कूलों का 2 वर्ष के भीतर विकास किया जाएगा तथा इन स्कूलों में पूरी तरह से नई शिक्षा नीति 2020 को लागू किया जाएगा।
इसका लाभ स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगा। पीएम श्री स्कूल योजना भारत सरकार मानव संसाधन विभाग की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत चयनित स्कूलों की आधारभूत संरचना के विकास के लिए स्कूलों को 2 करोड रुपए की राशि मिलेगी। इस राशि का उपयोग कर पीएम श्री स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाएगा।
इन स्कूलों में स्मार्ट क्लास, कौशल विकास कर्मशाला, विज्ञान प्रयोगशाला, कंप्यूटर प्रयोगशाला, इंटरनेट सुविधा, पुस्तकालय, खेल का मैदान, जिम आदि सभी सुविधाएं मौजूद होंगी। पीएम श्री स्कूल के रूप में चयनित होने वाले स्कूलों को इस प्रकार से विकसित किया जाएगा कि 2 वर्ष के भीतर स्कूलों के सभी कक्षाओं में स्कूल छोड़ने वाले बच्चों की संख्या शून्य सुनिश्चित किया जाएगा।
विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजनः पीएम श्री स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न गतिविधियों पर आधारित कार्यक्रमों में भी शामिल किया जाएगा। इनमें खेलकूद कला संस्कृति और खेल-खेल में कौशल विकास शिक्षण को भी लागू किया जाएगा। नई शिक्षा नीति के आधार पर इन स्कूलों में पठन-पाठन को सुनिश्चित किया जाएगा। इसके लिए स्कूलों को पूर्ण रूप से आधुनिक ढंग से विकसित किया जाएगा।
प्रथम चरण में चयनित सरकारी स्कूलः शिशु मिडिल स्कूल करायपरशुराय, अस्थावां- आदर्श मिडिल स्कूल चकदीन, कतरीसराय- मिडिल स्कूल बढ़ौना, बिहारशरीफ- मिडिल स्कूल तुंगी, नगरनौसा- मिडिल स्कूल नगरनौसा, बिन्द- मिडिल स्कूल सैदपुर, नूरसराय- मिडिल स्कूल जगदीशपुर तियारी, चंडी- मिडिल स्कूल बढ़ौना, परवलपुर- मिडिल स्कूल बंगपुर, एकंगरसराय- मिडिल स्कूल तारापुर, रहुई- मिडिल स्कूल मोरा तालाब, गिरियक- मिडिल स्कूल बकरा, राजगीर- प्राइमरी स्कूल कतलपुरा, हरनौत- मिडिल स्कूल हरनौत, सरमेरा- मिडिल स्कूल ईसुआ, हिलसा- मिडिल स्कूल कपसियावां, सिलाव- उर्दू मिडिल स्कूल सबैत, इस्लामपुर- मिडिल स्कूल इचहोस, थरथरी- मिडिल स्कूल भतहर।
- सरकारी स्कूलों में कार्य योजना बनाकर पढ़ाई का आदेश, खाली समय में शिक्षक करेंगे ये काम
- Bihar Education Department Big News: जानें किस तिथि से तय होगी विशिष्ट शिक्षकों की वरीयता
- नियोजित शिक्षक से अधिक BPSC टीचर निकल रहे फर्ज़ी, इसका जिम्मेवार कौन?
- Bihar Education Department Big News: जानें शिक्षकों के स्थानांतरण-पदस्थापन की बनेगी कैसी नीति
- E Shikshakosh Portal App: ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं करने वाले शिक्षकों की आईडी होगी निरस्त, नहीं मिलेगा वेतन