अन्य
    Wednesday, January 29, 2025
    अन्य

      गैरमजरूआ जमीन पर पुलिया निर्माण कार्य करवाने पहुंची पुलिस पर रोड़ेबाजी

      रहुई (नालंदा दर्पण)। बिहारशरीफ अनुमंडल अंतर्गत रहुई नगर पंचायत के वार्ड 1 और 2 में बिहटा-सरमेरा एसएच-78 पर से मस्जिद जाने वाली गली में जलजमाव से निजात पाने के लिए 4.50 लाख रुपये की लागत से पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है, जहां पुलिया निर्माण के बाद पीसीसी ढलाई भी किया जायेगा।

      लेकिन पुलिया का निर्माण को रोकने के लिए स्थानीय ग्रामीणों ने इसका पुरजोर विरोध करते हुए पहले निर्माण दल पर रोड़ेबाजी करने लगे। वहीं सूचना पाकर पहुंची रहुई थाना पुलिस दल पर भी ग्रामीणों ने जमकर रोड़ेबाजी की। जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने जहां सूझबुझ से काम लेते हुए खुद को बचाया और बलपूर्वक रोड़ेबाजी कर रहे ग्रामीणों को खदेड़ भी दिया।

      ग्रामीणों का कहना है कि पुलिया नहीं रहने के कारण जलजमाव की समस्या बनी रहती थी। पुलिया का निर्माण होने से वार्ड 1, 2 और 5 में जलजमाव से निजात मिलेगा। वर्षों इन वार्डों में जलजमाव की समस्या बनी थी। अब पुलिया का निर्माण किया जा रहा है, जिससे किसानों को सुविधा होगी।

      इस संबंध में रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार का कहना है कि रहुई नगर पंचायत के मस्जिद वाली गली में बिहटा-सरमेरा एसएच-78 के किनारे पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है और वह गैरमजरूआ जमीन है। जहां कुछ लोगों के द्वारा पुलिया निर्माण में अड़चन डाला जा रहा है और विरोध किया जा रहा है। पुलिस प्रशासन के द्वारा ग्रामीणों को समझाया गया। लेकिन गुस्साए ग्रामीण रोड़ेबाजी करने लगे, जिसे खदेड़कर वहां से हटाया गया। इसके बाद निर्माण कार्य को कराया जा रहा है।

      LEAVE A REPLY

      Please enter your comment!
      Please enter your name here

      संबंधित खबर

      विश्व को मित्रता का संदेश देता वैशाली का यह विश्व शांति स्तूप राजगीर सोन भंडारः जहां छुपा है दुनिया का सबसे बड़ा खजाना यानि सोना का पहाड़ राजगीर वेणुवन की झुरमुट में मुस्कुराते भगवान बुद्ध राजगीर बिंबिसार जेल, जहां से रखी गई मगध पाटलिपुत्र की नींव